BCCI Press Conference: इसलिए नहीं बनी राहुल, रिंकू और गिल की टीम में जगह

BCCI Press Conference: के एल राहुल की IPL में ओपनिंग करने की वजह से विश्व कप टीम में नहीं बन पाई जगह। मिडिल ऑर्डर और फिनिशर के लिए सैमसन और पंत को चुना।
BCCI Press Conference: इसलिए नहीं बनी राहुल, रिंकू और गिल की टीम में जगह
BCCI Press Conference: इसलिए नहीं बनी राहुल, रिंकू और गिल की टीम में जगहRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • IPL में ओपनिंग करने के कारण राहुल की टीम में जगह नहीं।

  • 4 स्पिनर्स खिलाने के पीछे रोहित शर्मा की स्ट्रेटजी।

  • टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठे रिंकू और गिल।

BCCI Press Conference: T20 World Cup के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद, आज मुंबई में कप्तान Rohit Sharma और चीफ सिलेक्टर Ajit Agarkar ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान खिलाड़ियों को चुने जाने और ड्रॉप करने के पीछे की वजह बताई। इसके अलावा हार्दिक पांड्या की कप्तानी में IPL खेलने के बाद, टीम इंडिया में उनके कप्तान होने के रोल के बारे में भी कप्तान रोहित शर्मा ने जवाब दिया। 

1 महीने से खिलाड़ी के तौर पर खेला हूं- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भारतीय टीम के अलावा मुंबई इंडियंस के भी कप्तान रह चुके हैं। हार्दिक पांड्या अब तक उनकी कप्तानी में खेलते आए हैं। अब IPL में रोहित, हार्दिक की कप्तानी में खेल रहे हैं। विश्व कप में फिर रोहित हार्दिक के कप्तान होंगे। रोहित ने इस बदलते रोल के बारे में कहा- “यह जीवन का हिस्सा है। हर चीज आपके हिसाब से नहीं जाएगी। मैंने अपने करियर में कई कप्तानों के अंडर खेला है। यह मेरे लिए कुछ नया नहीं है। पिछले एक महीने में एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे जो करना चाहिए मैंने वही करने का प्रयास किया है।”

राहुल को ना रखने की वजह बताई

चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने के एल राहुल (KL Rahul) को टीम में शामिल ना करने की वजह टीम कॉम्बिनेशन को बताया। टीम मिडिल ऑर्डर के लिए खिलाड़ियों की तलाश में थी। राहुल अभी ओपनिंग कर रहें हैं, इसलिए बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया गया। आगरकर ने कहा संजू जरुरत पड़ने पर फिनिशर के तौर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऋषभ भी दिल्ली के लिए नंबर-5 पर खेल रहे हैं।  

इसलिए खिलाए 4 स्पिनर

भारतीय टीम ने T20 World Cup के लिए कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया। इस बारे में पूछे जाने पर Rohit Sharma ने USA में सुबह 10 बजे मैच शुरू हो जाने की वजह बताई। हालांकि इस बारे में ज्यादा बात ना करते हुए उन्होंने कहा- "विपक्षी कप्तान भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुन रहे होंगे। 4 स्पिनर्स चुने जाने की वजह बाद में बताउंगा।"

रिंकू सिंह की कोई गलती नहीं

Rinku Singh को ड्रॉप किये जाने के पीछे चीफ सिलेक्टर आगरकर ने कहा- रिंकू सिंह की इसमें कोई गलती नहीं है। शुभमन गिल का भी जिक्र करते हुए चीफ सिलेक्टर ने कहा कि टीम कॉम्बिनेशन की वजह से दोनों खिलाड़ियों की 15 के स्क्वाड में जगह नहीं बन पाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com