भारत-चीन विवाद के चलते IPL में VIVO की छिन सकती है स्पॉन्सरशिप

भारत और चीन के बीच जारी विवाद के चलते आईपीएल (IPL) पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।वीवो (VIVO) की छिन सकती है स्पॉन्सरशिप...
भारत-चीन विवाद के चलते IPL में VIVO की छिन सकती है स्पॉन्सरशिप
भारत-चीन विवाद के चलते IPL में VIVO की छिन सकती है स्पॉन्सरशिपSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत और चीन के बीच जारी विवाद के चलते आईपीएल पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। वीवो (VIVO) आईपीएल (IPL) का मुख्य स्पॉन्सर है और भारत में चीनी कंपनियों के उत्पादों को लेकर भयंकर विरोध चल रहा है, इसे लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने भी अपना रुख साफ कर दिया है। बीसीसीआई ने वीवो (VIVO) की स्पॉन्सरशिप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट की है।

बीसीसीआई ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि अगर भारत सरकार चीनी मोबाइल उपकरणों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लेती है, तो बीसीसीआई इसका पालन करेगा और वीवो (VIVO) को आईपीएल की स्पॉन्सरशिप से बर्खास्त कर देगा।

भारत-चीन के विवाद के चलते हो सकता है यह निर्णय

भारत और चीन के बीच बड़ा युद्ध छिड़ गया है, गलवान घाटी में हुए सैनिकों पर हमले के चलते यह टकराव की स्थिति बन चुकी है। भारत देश में सभी वर्ग के लोग चीनी उपकरणों का विरोध कर रहे हैं, बीसीसीआई भी इसे लेकर स्पष्ट है कि अगर सरकार चीनी उपकरणों पर प्रतिबंध लगाती है, तो वह भी वीवो (VIVO) की स्पॉन्सरशिप पर रोक लगा देगें।

बीसीसीआई ने यह तर्क भी दिया

बीसीसीआई द्वारा इस बात पर भी गौर फरमाने की बात कही गई है कि बोर्ड सरकार को अपने राजस्व का 40% भुगतान करता है, जिसका उपयोग देश और देशवासियों के भले के लिए किया जाता है।

जानकारी के लिए बता दें कि चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो (VIVO) ने साल 2018 में 2199 करोड़ रुपए की रकम देकर यह करार हासिल किया था।

बताते चलें कि वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल 2020 पर खतरा मंडरा रहा है, फिलहाल आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है, बीसीसीआई लगातार कोशिश कर रहा है कि आईपीएल किसी तरह इस साल संभव हो सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com