राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना संक्रमण से मचा हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी-20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर विचार-विमर्श कर रहा है। संभावना यह है कि अगर भारत में उस समय कोरोना महामारी से बेहद खराब स्थिति रहती है तो बीसीसीआई विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित कर सकता है। इसके लिए वह तैयारी कर रहा है।
टी-20 विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक धीरज मल्होत्रा ने इस सप्ताह एक बयान में कहा था, '' मुझे इसकी उम्मीद है। मैं सब कुछ कर रहा हूं, ताकि हम यह सुनिश्चित कर सकें कि विश्व कप भारत में ही हो। हम तीन तरह की स्थितियों के मुताबिक आंकलन करेंगे। पहली सामान्य स्थिति, दूसरी कोविड स्थिति और तीसरी बेहद खराब स्थिति। फिलहाल हम इन सब पर आईसीसी के साथ बातचीत कर रहे हैं।
भारत में हाल ही में कोरोना संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि ने क्रिकेट बिरादरी में हलचल पैदा कर दी है। इतना ही नहीं अब क्रिकेट बिरादरी ने भारत में टी-20 विश्व कप के आयोजन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। उसका सवाल यह है कि क्या भारत विश्व कप की मेजबानी के लिए फिट हो सकता है।
इस फरवरी बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन एवंं खेल विकास के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने वाले मल्होत्रा के अनुसार बीसीसीआई ने यूएई में टी-20 विश्व कप को एक आकस्मिक उपाय के रूप में रखने की योजना बनाई है। अगर आईसीसी ने भारत को असुरक्षित पाया तो यह यूएई में होगा, हालांकि इसका आयोजन बीसीसीआई ही करेगा।
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी के समक्ष टी-20 विश्व कप के लिए देश भर में नौ आयोजन स्थलों का प्रस्ताव रखा था, जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई शामिल हैं। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 14 नवंबर को फाइनल के लिए चुना गया है।
मल्होत्रा ने कहा, '' वर्तमान में बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी करने की भारत की मूल योजना के साथ आगे बढ़ रहा है। अब तक हम टिकट की बिक्री को देख रहे हैं, दुनिया भर से लोगों के आने की उम्मीद है, लेकिन फिर से मैं यही कहूंगा कि हम नहीं जानते कि उस समय क्या स्थिति होगी।"
इससे पहले आईसीसी के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने आईपीएल शुरू होने के दो दिन पहले भारतीय मीडिया एजेंसियों से कहा था, '' टी-20 विश्व कप के लिए भारत की जगह पर बैक-अप योजनाएं हैं, लेकिन आईसीसी ने उन योजनाओं को सक्रिय नहीं किया है और वह भारत में निर्धारित कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है।"
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।