बीसीसीआई ने महिला टीम के गेंदबाजी, फील्डिंग कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
हाइलाइट्स :
बीसीसीआई ने महिला सीनियर टीम के लिए गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किए।
भारत की सीनियर महिला टीम के लिये पूर्णकालिक मुख्य कोच नियुक्त नहीं किया है।
यह पद पिछले साल दिसंबर से खाली पड़ा है।
गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की नौकरियों के लिए 10 अगस्त को शाम छह बजे तक अपने आवेदन कर सकते है।
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को महिला सीनियर टीम के लिए गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किए। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा कि उम्मीदवार को दो साल का अनुबंध दिया जाएगा। आवेदन देने वाले व्यक्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत या किसी अन्य देश के प्रतिनिधित्व का अनुभव, या न्यूनतम एनसीए लेवल 'बी' कोच का प्रमाण पत्र होना चाहिए। न्यूनतम 30 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुका व्यक्ति भी इन पदों के लिए आवेदन दे सकता है।
बयान में कहा गया, “या, न्यूनतम एक सीज़न की अवधि के लिए एक अंतरराष्ट्रीय टीम या कम से कम दो सीज़न के लिए टी20 फ्रेंचाइजी/राज्य टीम को कोचिंग देने का अनुभव होना चाहिए।” बोर्ड चाहता है कि उम्मीदवार को खेल की पूरी समझ हो या उच्चतम स्तर पर खेलने/कोचिंग का अनुभव हो और वह एक बहु-सांस्कृतिक टीम का हिस्सा रह चुका हो। इच्छुक उम्मीदवारों को 10 अगस्त को शाम छह बजे तक अपने आवेदन भेजने होंगे।
गौरतलब है कि बोर्ड ने अभी भी भारत की सीनियर महिला टीम के लिये पूर्णकालिक मुख्य कोच नियुक्त नहीं किया है। यह पद पिछले साल दिसंबर से खाली पड़ा है। रमेश पोवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में स्थानांतरित करने के बाद, बीसीसीआई ने हृषिकेश कानिटकर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला और दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था।
बोर्ड ने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे और पिछले महीने उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिये अशोक मल्होत्रा की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को भी नियुक्त किया था, लेकिन नियुक्तियों को फिलहाल औपचारिक रूप नहीं दिया गया। शाह ने सात जुलाई को बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा था कि "भले ही सीएसी ने मुख्य कोच के लिए एक नाम की सिफारिश की है, लेकिन बोर्ड एशियाई खेलों से पहले नामों की घोषणा तब तक नहीं करेगा जब तक अन्य पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित नहीं हो जाते।"
बंगलादेश के हाल ही में समाप्त हुए दौरे पर नूशिन अल खादीर को अंतरिम मुख्य कोच के रूप में नामित किया गया था, जबकि एनसीए के अन्य कोच सहायक स्टाफ के रूप में भारतीय महिला टीम के साथ जुड़े थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।