बीसीबी के निदेशक मंडल के चुनाव छह अक्टूबर को
ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चुनाव आयोग ने घोषणा करते हुए कहा कि वह छह अक्टूबर को ढाका में अपने मुख्यालय में निदेशक मंडल के लिए चुनाव कराएगा। इसके 171 पार्षदों के मतों से 23 निदेशकों को चुना जाएगा, जबकि बंगलादेश में खेल नियामक संस्था राष्ट्रीय खेल परिषद शेष दो निदेशकों का चयन करेगी। बाद में निदेशक मंडल में बोर्ड के अगले अध्यक्ष का चुनाव करेगा। चुनाव आयोग अक्टूबर में चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद बीसीबी के अध्यक्ष के चुनाव की तारीख की घोषणा करेगा।
यह सातवां बीसीबी चुनाव होगा। इससे पहले 1998, 2001, 2005, 2009 और 2013, 2017 में बीसीबी चुनाव हुआ था। बीसीबी के निवर्तमान अध्यक्ष नजमुल हसन ने घोषणा की कि आगामी निदेशक मंडल के चुनाव में उनके पास कोई पैनल नहीं होगा, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि कोई भी पार्षद आगामी चुनाव में निदेशक के पद के लिए चुनाव लड़ सकता है।
नजमुल ने अपने मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बोर्ड बैठक के खत्म होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, '' मेरे पास कोई पैनल नहीं होगा। मैंने आपको पहले ही कहा था कि यह चुनाव अलग होगा और शायद पहली बार मेरा कोई पैनल नहीं होगा। कोई भी यह चुनाव लड़ सकता है, क्योंकि यह चुनाव है और जो भी जीतेगा वह बोर्ड में आ सकता है। अगर मैं जीतता हूं तो निदेशक के तौर पर बोर्ड में आऊंगा और उसके बाद मेरा सबसे पहला अनुरोध होगा कि मैं बीसीबी अध्यक्ष नहीं बनना चाहता, लेकिन सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा।"
नजमुल ने यह भी कहा कि अगर वह आगामी चुनाव में निदेशक के रूप में चुने जाने के बाद किसी को बीसीबी अध्यक्ष पद पर चुनौती देते हुए देखेंगे तो उन्हें बहुत खुशी होगी। उन्होंने कहा, '' जो कोई भी बोर्ड में आता है उसे मुझे चुनौती देनी चाहिए और बेबाकी से कहना चाहिए कि वह अध्यक्ष बनना चाहता है, लेकिन कोई ऐसा नहीं कहता है। यह अच्छा संकेत नहीं है। हमारे पास नेताओं की एक पाइपलाइन होनी चाहिए और नए विचारों के साथ नए नेता होने चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से कोई भी आगे आने और चुनौती लेने के लिए तैयार नहीं है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।