आर्थिक बदहाली के शिकार खिलाड़ियों को मिला बीबीडी ग्रुप का सहारा

कोरोना महामारी के कारण आर्थिक बदहाली के शिकार खिलाड़ियों की मदद के लिये उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) और बीबीडी ग्रुप ने हाथ बढ़ाया है।
आर्थिक बदहाली के शिकार खिलाड़ियों को मिला बीबीडी ग्रुप का सहारा
आर्थिक बदहाली के शिकार खिलाड़ियों को मिला बीबीडी ग्रुप का सहाराSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण आर्थिक बदहाली के शिकार खिलाड़ियों की मदद के लिये उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) और बीबीडी ग्रुप ने हाथ बढ़ाया है। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में रविवार को एक सादे समारोह में बीबीडी ग्रुप की उपाध्यक्ष सोनाक्षी दास ने लखनऊ और उसके आस-पास के क्षेत्रों के 22 खिलाड़ियों और सात कोचेज को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा '' हम स्पोर्ट्स मूवमेंट को आगे बढ़ाने के साथ इस कोरोना काल में खिलाड़ियों की हर तरह से मदद करेंगे। बीबीडी ग्रुप आगे भी खेल व खिलाड़ियों की इस तरह सहायता के लिए हरदम तैयार रहेगा।"

यूपीओए के अध्यक्ष विराज सागर दास ने कहा '' ये खिलाड़ी हमारे भविष्य की उम्मीद है तो कोचेज इनको निखारने वाले मूर्तिकार है। इसको देखते हुए हमने ये पहल की है। एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने व्यवसायिक संस्थानों व घरानों से आर्थिक संकट से जूझ रहे खिलाड़ियों और कोचेज की मदद करने की अपील की। समारोह का संचालन उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़ ने किया।

मदद पाने वाले खिलाड़ियों में अंजली सिंह (ताइक्वांडो), रजनीश, सपना कश्यप, रितु, (हैंडबॉल), बृजेश शुक्ला, संतोष सिंह (साइक्लिंग), शुभम, चांदनी कुमार (वॉलीबाल), इंद्रराज कुमार, रूपल यादव (रोइंग), रश्मि गुप्ता, सुनीश रावत (वुुशू), अक्षय पांडेय (बैडमिंटन), खुशी राठौड़, आलोक मिश्रा (हॉकी), मास्टर अनुज (टेनिस), जनाकरण, सृजन यादव (योग), विद्यानंद झा, रचना शर्मा, तान्या कनौजिया (कबड्डी), विवेक कुमार मिश्रा (नेटबॉल) शामिल है जबकि कोच में दिनेश कुमार (ताइक्वांडो), गोवर्धन सिंह (साइक्लिंग), वासिफ अहमद (वेटलिफ्टिंग), योगेंद्र सिंह (वॉलीबाल), रोहित कश्यप (रोइंग), रामदास रावत (वुशू), नसीम (बॉक्सिंग) का नाम शामिल किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com