राज एक्सप्रेस। कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (52), विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (84) और महमुदुल्लाह (54) के शानदार अर्धशतकों के बाद मेहदी हसन (30 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बंगलादेश ने श्रीलंका को पहले वनडे में रविवार को 33 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
बांग्लादेश ने 50 ओवर में छह विकेट पर 257 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 48.1 ओवर में 224 रन पर निपटा दिया। मेहदी हसन के चार विकेटों के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने 34 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 49 रन पर दो विकेट लिए।
श्रीलंका की तरफ से आठवें नंबर के बल्लेबाज वानिन्दू हसारंगा ने 60 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से सर्वाधिक 74 रन बनाये। वह आठवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 211 के स्कोर पर आउट हुए और उनके आउट होने के साथ ही श्रीलंका की मैच जीतने की उम्मीदें समाप्त हो गयीं। बांग्लादेश की पारी में सर्वाधिक 84 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इससे पहले बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसने ओपनर लिटन दास को दूसरे रन पर ही ओवर में गंवा दिया। दास का खाता नहीं खुला। तमीम ने आलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। शाकिब 34 गेंदों में मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गए। तमीम ने फिर रहीम के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की लेकिन टीम के 99 के स्कोर पर तमीम और फिर मोहम्मद मिथुन को धनंजय डी सिल्वा ने अपना शिकार बना दिया।
तमीम ने 70 गेंदों पर 52 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। रहीम और महमुदुल्लाह ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 109 रन की मजबूत साझेदारी की। लक्षण संदकन ने रहीम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रहीम ने 87 गेंदों पर 84 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। महमुदुल्लाह टीम के 230 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। महमुदुल्लाह ने 76 गेंदों पर 54 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद अफीफ हुसैन ने नाबाद 27 और सैफुद्दीन ने नाबाद 13 रन बनाकर बंगलादेश को 257 तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से ऑफ स्पिनर डी सिल्वा 45 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।