Bangladesh को Zimbabwe के खिलाफ जीत की उम्मीद

बंगलादेश से मिले 477 रन के लक्ष्य का पीछा जिम्बाब्वे ने टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 140 रन बना लिए है। बंगलादेश को जीत के लिए सात विकेट की जरूरत है जबकि जिम्बाब्वे को 337 रन चाहिए।
Bangladesh को Zimbabwe के खिलाफ जीत की उम्मीद
Bangladesh को Zimbabwe के खिलाफ जीत की उम्मीदSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

हरारे। बंगलादेश (Bangladesh) से मिले 477 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं। बंगलादेश (Bangladesh) को जीत के लिए जहां सात विकेट की जरूरत है जबकि जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 337 रन चाहिए।

मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) को 92 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच कर बंगलादेश (Bangladesh) का काम आसान कर दिया। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasan) ने टी कैटानो (Takudzwanashe Kaitano) को दिन की समाप्ति से कुछ पहले पगबाधा कर बंगलादेश (Bangladesh) को तीसरी सफलता दिलाई। ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने 73 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 92 रन बनाये जबकि टी कैटानो (Takudzwanashe Kaitano) सात रन ही बना सके। स्टंप्स के समय डियो मायर्स (Dion Myers) 18 और डोनाल्ड तिरिपानो (Donald Tiripano) सात रन बनाकर क्रीज पर थे।

इससे पहले बंगलादेश (Bangladesh) ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 284 रन बनाकर घोषित कर दी। बंगलादेश (Bangladesh) की दूसरी पारी में शादमन इस्लाम (Shadman Islam) ने 196 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 115 और नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) ने 118 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाये। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 196 रन की अविजित साझेदारी की। ओपनर सैफ हसन (Saif Hassan) 43 रन बनाकर आउट हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com