Asia Cup : बंगलादेश ने अफगानों को धूल चटाई
हाइलाइट्स :
बंगलादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबला।
बंगलादेश ने अफगानिस्तान 89 रन से हराया।
अफगानिस्तान पांच सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा।
लाहौर। मेहदी हसन मिराज़ (112) और नजमुल हुसैन शान्तो (104) के शानदार शतकों के बाद तस्कीन अहमद (44/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश ने रविवार को एशिया कप के करो या मरो ग्रुप-बी मुकाबले में अफगानिस्तान को 89 रन से पीट दिया। बंगलादेश ने मिराज़ और शान्तो के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 334 रन का स्कोर खड़ा किया। तस्कीन और शोरिफुल इस्लाम (36/3) की गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गयी। इब्राहिम ज़ादरान ने अफगानिस्तान के लिये 74 गेंद पर 10 चौके और एक छक्का लगाकर 75 रन बनाये लेकिन उनकी यह जुझारू कोशिश अफगानों को विजयी बनाने के लिये नाकाफी साबित हुई।
पहले मैच में श्रीलंका के हाथों हारने के बाद बंगलादेश ने इस जीत के साथ सुपर-चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। अगर मेजबान श्रीलंकाई टीम मंगलवार को अफगानिस्तान पर विजय पा लेती है तो वह बंगलादेश के साथ सुपर-चार में प्रवेश करेगी।
लाहौर की गर्मी में बंगलादेश ने अफगानिस्तान के विरुद्ध टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और मिराज़ ने मोहम्मद नईम के साथ मिलकर पहले ओवर से ही मोर्चा संभाल लिया। मिराज़-नईम ने पहले विकेट के लिये 10 ओवर में 60 रन की साझेदारी की, हालांकि अफगानिस्तान ने चार गेंद के अंदर दो विकेट गिराकर मैच में वापसी की। मुजीब उर रहमान ने नईम (32 गेंद, 28 रन) को आउट कर साझेदारी तोड़ी, जबकि गुलबदिन नाइब ने तौहीद हृदोय को शून्य रन पर पवेलियन भेज दिया।
नईम और हृदोय के विकेट हालांकि बंगलादेश को बैकफुट पर नहीं धकेल सके। मिराज़ और शान्तो ने इसके बाद अपने-अपने शतक पूरे करते हुए 195 रन की विशाल साझेदारी कर डाली। मिराज़ 119 गेंद पर सात चौकों और तीन छक्कों के साथ 112 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गये, जबकि शान्तो ने 45वें ओवर में रनआउट होने से पहले 105 गेंद पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाये।
मुश्फिकुर रहीम (15 गेंद, 25 रन) और शाकिब अल हसन (18 गेंद, नाबाद 32 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी के साथ बंगलादेशी पारी को मज़बूत अंत दिया। शमीम हुसैन ने छह गेंद पर एक छक्के के साथ 11 रन बनाये। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब ने 10 ओवर में 62 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि नाइब ने आठ ओवर में 58 रन देकर एक सफलता हासिल की। फज़लहक़ फारूक़ी छह ओवर में 53 रन देकर अफगान टीम के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।