Zimbabwe को तीसरे हाई स्कोरिंग मैच मे हरा बंगलादेश ने 2-1 से जीती T20 सीरीज

सौम्य सरकार (68) और ऑलराउंडर शमीम हुसैन (31) की विस्फोटक पारियों की बदौलत बंगलादेश ने यहां तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा कर तीन मैचों की इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया।
Zimbabwe को तीसरे हाई स्कोरिंग मैच मे हरा बंगलादेश ने 2-1 से जीती T20 सीरीज
Zimbabwe को तीसरे हाई स्कोरिंग मैच मे हरा बंगलादेश ने 2-1 से जीती T20 सीरीजSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हरारे। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (68) और ऑलराउंडर शमीम हुसैन (31) की विस्फोटक पारियों की बदौलत बंगलादेश ने यहां तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा कर तीन मैचों की इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच गंवा कर 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बंगलादेश ने पारी की चार गेंद शेष रहते हुए 194 रन बना कर मैच और सीरीज दोनों अपने नाम कर लिए।

बंगलादेश की तरफ से मोहम्मद नईम को छोड़कर बल्लेबाजी करने आए सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की, जिसमें सौम्य सरकार और शमीम हुसैन ने मैच विजयी पारी खेली। नौ चौकों और एक छक्के की मदद से सौम्य ने जहां 49 गेंदों पर 68, वहीं शमीम ने अंत में 15 गेंदों पर 31 की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके लगाए।

इसके अलावा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब हल असन ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 13 गेंदों पर 25, जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने दो चौकों और एक छक्के के सहारे 28 गेंदों पर 34 रन बनाए। अफिफ हुसैन ने भी दो छक्के लगा कर पांच गेंदों पर 14 रन बनाए। शाकिब और सौम्य का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा।

शाकिब ने चार ओवर में 24 रन देकर एक, जबकि सौम्य ने तीन ओवर में 19 रन पर दो विकेट लिए, जिसकी बदौलत उन्हें ' प्लेयर ऑफ द मैच ' और पूरी सीरीज में बल्ले और गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए ' प्लेयर ऑफ द सीरीज ' चुना गया। मोहम्मद सैफुद्दीन और शरीफुल इस्लाम को भी एक-एक विकेट मिला।

जिम्बाब्वे की ओर से वेस्ले मधेवेरे, रेजिस चकाब्वा और रयान बर्ल ने आतिशी पारी खेली। तीनों ने क्रमश: 36 गेंदों पर 54, 22 गेंदों पर 48 और 15 गेंदों पर 31 रन बनाए। गेंदबाजी में ब्लेसिंग मुजराबनी और ल्यूक जोंगवे ने दो-दो, जबकि वेलिंगटन मसकाद्जा ने एक विकेट लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com