राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों ने कहा है कि मार्केटिंग एजेंसी बैन टेक ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घरेलू श्रंखलाओं के मीडिया अधिकारों को खरीद लिया है। इसके लिए उसने बांग्लादेशी मुद्रा में 161.5 करोड़ रुपए यानी 19.07 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत चुकाई है।
बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम की घरेलू श्रृंखलाओं के लिए मिले यह प्रसारण अधिकार 18 मई 2021 से पांच अक्टूबर 2023 तक मान्य रहेंगे। बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम को इस समय सीमा के दौरान नौ घरेलू श्रृंखलाएं खेलनी हैं, जिसमें सात टेस्ट समेत 18 एकदिवसीय और 19 टी-20 मुकाबले शामिल हैं। इससे पहले बैन टेक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के टीवी अधिकार खरीदे थे और बोली में हिस्सा लेने वाली वह एकमात्र एजेंसी थी। एजेंसी ने पिछले महीने बीसीबी द्वारा निर्धारित 19 मिलियन अमेरीकी डालर के न्यूनतम मूल्य के ऊपर बोली लगाई थी।
बीसीबी की वित्त समिति के अध्यक्ष इस्माइल हैदर ने पुष्टि करते हुए बताया, '' बैन टेक को अगले दो साल के लिए हमारे मीडिया अधिकार मिल गए हैं। हम बैन टेक से खुश हैं, क्योंकि वह हमारी उम्मीद के करीब बोली लगाने में कामयाब रही।"
उल्लेखनीय है कि बीसीबी ने इससे पहले छह साल के लिए अपने विश्वव्यापी मीडिया अधिकार गाजी टीवी को 20.02 मिलियन अमेरीकी डालर की कीमत पर बेचे थे जो अप्रैल 2020 तक चले थे। बैन टेक अब टी स्पोर्ट्स और गाजी टीवी के साथ बातचीत कर रहा है, क्योंकि वह 23 मई से श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के प्रसारण के लिए सबसे आगे हैं।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।