शाहीन की चोट ने हमें मैच से बाहर कर दिया : बाबर आजम
मेलबर्न। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में रविवार को इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद कहा कि शाहीन शाह अफरीदी की चोट ने उन्हें मैच से बाहर कर दिया। इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में हैरी ब्रूक का कैच लेते हुए शाहीन के घुटने में चोट लग गई थी। शाहीन विश्व कप से पहले ही घुटने की चोट से उभरकर टीम में वापस आए थे। शाहीन ने कैच सफलतापूर्वक पकड़ लिया, लेकिन इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। जब बाबर ने उन्हें 16वें ओवर के लिये बुलाया तो वह एक गेंद ही फेंक सके और दोबारा मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने 13 रन देकर ओवर पूरा किया।
बाबर ने मैच के बाद कहा, '' इंग्लैंड को बधाई, उन्होंने अच्छी लड़ाई लड़ी। हमें यहां घर जैसा महसूस हुआ, हर मैदान पर जबरदस्त प्यार मिला। समर्थन के लिये आपका (प्रशंसकों का) शुक्रिया। मैंने लड़कों से कहा कि वह अपना स्वाभाविक खेल खेलें, लेकिन हम 20 रन कम बना पाए। फिर भी लड़कों ने गेंद से शानदार संघर्ष किया। हमारी गेंदबाजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों में से एक है। दुर्भाग्यवश, शाहीन की चोट ने हमें मैच से बाहर कर दिया, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।" इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्व चैंपियन बनने के लिये फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 138 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (52 नाबाद) के अर्द्धशतक की मदद से छह गेंद रहते हुए हासिल कर लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।