कप्तान लैनिंग के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी जीत
कप्तान लैनिंग के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी जीतSocial Media

कप्तान लैनिंग के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी जीत

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने यहां मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हरा कर 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में लगातार छठी जीत दर्ज की।
Published on

वेलिंगटन। कप्तान मैग लैंनिग (135) के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने यहां मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हरा कर 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में लगातार छठी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने लौरा वोल्वाडर्ट (90) और कप्तान सुने लुस (52) के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 271 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान लैनिंग के नाबाद शतक के दम पर 45.2 ओवर में पांच विकेट पर 272 रन बना कर एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया।

लैनिंग ने 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 गेंदों पर नाबाद 135 रन बनाए। मैच विजयी पारी के लिए लैनिंग को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इससे पहले गेंदबाजी में अलाना किंग, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जेस जोनासन और मेगन शट्ट ने एक-एक विकेट लिया। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से वोल्वाडर्ट ने छह चौकों के सहारे 134 गेंदों पर 90 और लुस ने छह चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 52 रन बनाए। गेंदबाजी में च्लोए ट्रायोन और शबनीम इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया इस जीत से पहले ही अच्छी स्थिति में था और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुका था। इस जीत के साथ उसकी स्थिति और मजबूत हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट का पहला मैच हारा है और पांच में से चार मैच जीत कर आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com