हाइलाइट्स :
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला।
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया।
एनाबेल सदरलैंड का दोहरा शतक।
पर्थ। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में डेल्मी टकर और क्लो ट्राईटन की जुझारू पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने यहां एक पारी और 284 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की। यह ऑस्ट्रेलिया की पारी के अंतर से सबसे बड़ी जीत थी, जिसने 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पिछली सर्वश्रेष्ठ पारी और 140 रनों को पीछे छोड़ दिया था। यह पारी के अंतर से और रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत भी थी।
वाका में अत्यधिक गर्म परिस्थितियों में एलिसा हीली ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। उभरते तेज गेंदबाजी स्टार डार्सी ब्राउन ने प्रोटियाज के पांच बल्लेबाजों को आउट कर उन्हे मात्र 76 रन पर रोक दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं का अब तक का सबसे कम स्कोर था।
शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (78) और एलिसा हीली (99) के शानदार अर्द्धशतकों के साथ अपनी बल्लेबाजी पारी पर नियंत्रण कर लिया जबकि एनाबेल सदरलैंड के शानदार दोहरे शतक ने मेजबान टीम को आगे बढ़ने में मदद की।
सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाली पांचवीं खिलाड़ी थीं। सदरलैंड ने केवल 248 गेंदों पर अपना ऐतिहासिक दोहरा शतक पूरा किया, जिससे यह महिला टेस्ट में सबसे तेज़ दोहरा शतक बन गया। पिछला सर्वश्रेष्ठ करेन रोल्टन का 306 गेंदों पर था। वह दोहरा शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की ऑस्ट्रेलियाई महिला भी बन गईं। वह 210 रन पर आउट हुयी जिसमें 27 चौके और दो छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 575 रनो पर पारी घोषित कर दी थी, जो महिलाओं के टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।