श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषितSocial Media

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
Published on

सिडनी। श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि कोच जस्टिन लैंगर भी उपलब्ध नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है। ये मैच 11 से 20 फरवरी के बीच सिडनी, कैनबरा और मेलबर्न में खेले जाएंगे। लैंगर समेत सहयोगी स्टाफ के सदस्य इस दौरान छुट्टियों पर हैं, उनकी गैर मौजूदगी में एंड्रयू मैकडोनाल्ड टीम के मुख्य कोच होंगे।

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप जीत के सूत्रधार वॉर्नर और मार्श को पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से पहले इन पांच मैचों से बाहर रखा गया है। जोश हेजलवुड और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडरमॉट को ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में चोट से परेशान दिखे थे, जिसके चलते उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 14 ओवर फेंके। बाद में चोट गंभीर होने के कारण उन्होंने आखिरी के चार टेस्ट मैचों में से किसी में भी हिस्सा नहीं लिया। हेजलवुड के अलावा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज बेन मैकडरमॉट भी शामिल हैं, जिन्हें हाल ही में बिग बैश लीग (बीबीएल) 2021-22 सत्र में प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था। वह 153.86 के स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

मैकडरमॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं। वह पिछले साल बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा भी थे। इन दौरों में शामिल ऑलराउंडर मोइसिस हेनरिक्स भी टी-20 सेट-अप में लौट आए हैं। अनुभवी ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सिडनी सिक्सर्स को बीबीएल 2021-22 सत्र में नॉकआउट चरण में पहुंचाया था। वह चार टेस्ट, 16 वनडे और 24 टी-20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टोन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, जोश इंगलिस, बेन मैकडरमॉट, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com