Australian Open Tennis : नोवाक जोकोविच पर वीजा पाबंदी हटी
Australian Open Tennis : नोवाक जोकोविच पर वीजा पाबंदी हटीSocial Media

Australian Open Tennis : नोवाक जोकोविच पर वीजा पाबंदी हटी

Australian Government ने सर्बिया के नामी टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं। इससे उनका आस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट में खेलने का रास्ता खुल गया है।
Published on

कैनबरा। Australian Government ने सर्बिया के नामी टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं। इससे उनका आस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट में खेलने का रास्ता खुल गया है। आस्ट्रेलिया के आव्रजन मामलों के मंत्री एंड्रयू जाइल्स ने गुरुवार को जोकोविच पर वीजा की पाबंदी हटाए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जोकोविच को अस्थायी वीजा दिया गया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन आगामी 16-29 जनवरी तक आयोजित किया गया है।ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट मेलबोर्न में आगामी 16-29 जनवरी तक आयोजित किया गया है।

यह निर्णय टेनिस जगत के इस सर्बियायी सितारे को दस माह पहले आस्ट्रेलिया में प्रवेश के समय हिरासत में लिए जाने के बाद आया है। उस समय जोकोविच मेलबोर्न में इसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए आस्ट्रेलिया में प्रवेश करते समय रोक लिया गया था। उन्होंने उस समय कोविड -19 का टीका नहीं ले रखा था। जोकोविच को कानूनी लड़ाई के बाद आस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया और उन पर स्थानीय नियमों के अनुसार स्वत: ही तीन साल के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लागू हो गया था। सरकार ने उस पाबंदी को हटा लिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि देश में गैर-नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले सख्त सीमा प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।

मंत्री जाइल्स ने कहा , “जनवरी 2022 में श्री जोकोविच के वीजा को रद्द करने के बाद से, जैव सुरक्षा अधिनियम 2015 के तहत कोविड-19 से संबंधित सीमा प्रतिबंध हटा लिए गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति का प्रमाण प्रदान करने की आवश्यकता भी शामिल है।” जोकोविच पिछले साल यहां मेलबर्न पार्क में इस टूर्मामेंट के पुरुष एकल खिताब को लगातार चौथी बाजार जीतने के इरादे से आये थे। ट्यूरिन में एटीपी फाइनल मुकाबलों के दौरान जोकोविच ने कहा कि वह पुन: ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका पाकर “बहुत खुश” है। उन्होंने कहा, “इस टूर्नामेंट के दौरान मुझे इससे बेहतर खबर नहीं मिल सकती थी। ऑस्ट्रेलियाई ओपन मेरा सबसे सफल ग्रैंड स्लैम रहा है। वहां के साथ मेरी कुछ बेहतरीन यादें जुड़ी हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com