तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया करेगी पड़ोसी न्यूजीलैंड का दौरा

टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में आमने-सामने होने के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के विरुद्ध अगले साल मार्च में तीन मैच की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में भाग लेंगे।
तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया करेगी पड़ोसी न्यूजीलैंड का दौरा
तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया करेगी पड़ोसी न्यूजीलैंड का दौराSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

मेलबोर्न। विश्व कप के फ़ाइनल में आमने-सामने होने के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के विरुद्ध अगले साल मार्च में तीन मैच की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में भाग लेंगे। तीनों मैच न्यूजीलैंड में खेले जाएंगे और अगले साल की विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा होंगे। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का दौरा भी चल रहा होगा। इसलिए ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड दौरे के लिए बिल्कुल नई टीम भेजेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने शुक्रवार को इस सीरीज की पुष्टि की और बताया कि यह मैच 17, 18 और 20 मार्च को वेलिंग्टन और नेपियर में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रलिया को टी20 प्रारूप के लिए एक अलग दल का चयन करना होगा। 2021 में भी जब दोनों टीमें पांच मैच खेली थीं तब दक्षिण अफ़्रीका दौरे के लिए एक अलग टेस्ट टीम का चयन किया गया था। हालांकि कोविड-19 के चलते दक्षिण अफ़्रीका दौरा रद्द हो गया था।

मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने उस दौरे में भाग नहीं लिया था और अस्थायी रूप से उनके सहायक ऐंड्रयू मक्डॉनल्ड कोच बने थे। उस दौरे पर डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड अनुपलब्ध थे और पाकिस्तान में 3 मार्च और 25 मार्च के बीच तीन टेस्ट मैच के चलते इस बार भी ये खिलाड़ी शायद न्यूजीलैंड नहीं जाएंगे।

सीए ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान टेस्ट को प्राथमिकता दी जाएगी और टी20 सीरीज के लिए नए व युवा खिलाड़ी चुने जाएंगे। मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा, महामारी के चलते न्यूजीलैंड के घरेलू कैलेंडर पर गहरा असर पड़ा है और हम अपने पड़ोसी देश की मदद के लिए यह दौरा रखना चाहते हैं। साथ ही अगले साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए तैयारी करने का इससे बेहतर मौक़ा शायद नहीं मिलेगा।

दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में अगले साल जनवरी और फरवरी में तीन वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज भी खेलेंगी। पहला मैच 30 जनवरी को पर्थ में खेला जाना है लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में सीमा बाधाएं इसमें परेशानी का सबब बन सकती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com