जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, जानिए भारत की क्या है स्थिति?
राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह पटखनी दी है। पहली गेंद से ही टर्न हो रही इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सवा दो दिन में ही 9 विकेट से हरा दिया था। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं इस हार के चलते भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का इतंजार बढ़ गया है। तो चलिए जानते हैं कि इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मौजूदा समीकरण क्या है।
भारत और श्रीलंका में जंग :
दरअसल भारत के खिलाफ मिली जीत के चलते ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में अब दूसरे स्थान के लिए भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला है। इन दोनों टीमों के अलावा बाकि सभी टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
भारत को चाहिए एक जीत :
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के इस समय 60.29 फीसदी पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं श्रीलंका के इस समय 53.33 फीसदी पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद रहेगा। अगर भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच जीत जाता है तो वह सीधे-सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा और श्रीलंका इस रेस से बाहर हो जाएगा।
अगर भारत को मिली हार :
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यदि चौथे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो इस स्थिति में भी वह 56.94 फीसदी पॉइंट्स के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का दावेदार बना रहेगा। इसका कारण यह है कि श्रीलंका को अभी 2 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में ही खेलना है। भारत की चौथे टेस्ट में हार के बावजूद श्रीलंका को फाइनल में पहुँचने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतना होंगे। अगर न्यूजीलैंड एक टेस्ट मैच ड्रा भी करवा लेता है तो इस स्थिति में श्रीलंका फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा, क्योंकि श्रीलंका यह सीरीज 1-0 से जीतती है तो उसके 55.55 फीसदी पॉइंट्स ही होंगे। हालांकि श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड को उसी के घर में 2-0 से हराना काफी मुश्किल होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।