हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 313 का विशाल स्कोर
हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 313 का विशाल स्कोरSocial Media

हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 313 का विशाल स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां मंगलवार को पहले वनडे क्रिकेट मैच में 50 ओवर में सात विकेट पर 313 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
Published on

लाहौर। ऑलराउंडर ट्रैविस हेड (101) के विस्फोटक शतक और बेन मैकडरमाट (55) के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां मंगलवार को पहले वनडे क्रिकेट मैच में 50 ओवर में सात विकेट पर 313 रन का विशाल स्कोर बना लिया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत के बलबूते बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान आरोन फिंच और ट्रैविस के बीच पहले विकेट के लिए 110 रन की बड़ी साझेदारी हुई, जिसने बड़े स्कोर की नींव रखी। फिंच हालांकि लंबी पारी नहीं खेल पाए और 110 के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन उनके बाद मैकडरमाट ने ट्रैविस के साथ पारी को उसी लय के साथ टीम को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े ही थे कि 171 के स्कोर पर ट्रैविस ने अपना विकेट गंवा दिया। वह 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 72 गेंदों पर 101 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली।

उनके आउट होने के बाद मैकडरमाट ने जिम्मेदारी ली और रनों की रफ्तार को रुकने नहीं दिया, लेकिन 209 के स्कोर पर उन्होंने भी अपना विकेट खो दिया। वह चार चौकों के सहारे 70 गेंदों पर 55 रन बना कर आउट हुए। फिर मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत मिलने का फायदा उठाया और छोटे-छोटे महत्वपूर्ण योगदानों से टीम को 300 के पार पहुंचाया। मार्नस लाबुशेन और मार्कस स्टॉयनिस ने क्रमश: 25 और 26 रन की पारियां खेलीं और फिर अंत में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 313 के स्कोर पर पारी समाप्त की।

पाकिस्तान की ओर से हैरिस राउफ और जाहिद महमूद ने दो-दो, जबकि इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह ने एक-एक विकेट लिया। इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 28 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। जीत के लिए पाकिस्तान को 176 वही ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट की आवश्यकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com