ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, पहले वनडे में स्टार्क-मैक्सवेल टीम से बाहर
हाइलाइट्स :
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला।
पहले वनडे मैच से स्टार्क और मैक्सवेल बहार।
पहले दो वनडे के लिए के एल राहुल कप्तान होंगे।
मेलबॉर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय (वनडे) श्रृंखला की शुरुआत से पहले आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, जिसमें उसके दो स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत कल से होने वाली है। पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमें मोहाली के मैदान पर आमने-सामने होंगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क पहले वनडे मैच शुरू होने से पहले ही टीम से बाहर हो गए हैं। स्टार्क अपनी चोट से अभी उबर नहीं पाए हैं और उन्हें आराम दिया गया है जबकि मैक्सवेल भी चोटिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मेरी कलाई पूरी तरह ठीक हो गई है। कोई दिक्कत महसूस नहीं कर रहा हूँ। मुझे लगता है कि मैं तीनों मैच खेल पाउंगा। स्टार्क कल नहीं खेलेंगे। उम्मीद है कि वह अगले मैचों का हिस्सा बनेंगे। उम्मीद है कि मैक्सवेल भी आगे के मैचों में टीम का हिस्सा बनेंगे। हम विश्व कप से पहले टीम को संतुलित करने की भरसक कोशिश करेंगे।”
स्टार्क ब्रिटेन में एशेज सीरीज के बाद कमर और कंधे की समस्या से उबर रहे हैं और इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका व्हाइट-बॉल सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। दूसरी ओर मैक्सवेल प्रोटियाज़ के खिलाफ खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन सीरीज़ से पहले उनके टखने की चोट बढ़ गई और स्वदेश लौट गए थे।
गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सीनियर और अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 110 वनडे मैचों में 219 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान एक मैच में 28 रन देकर छह विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट लिए हैं। स्टार्क ने एक टेस्ट में 11 विकेट लेकर 94 रन दिए। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह 58 टी20 मैचों में 73 विकेट ले चुके हैं।
आस्ट्रेलिया और भारत की टीमें आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान के लिए भी कल से प्रतिस्पर्धा करेंगी। पाकिस्तान इस समय शीर्ष पर है, लेकिन विश्व कप अभियान शुरू होने से पहले कोई अन्य प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेलेगा। एशिया कप में जीत के बाद भारत 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 113 अंकों के साथ उससे काफी पीछे है। श्रृंखला के नतीजे तय करेंगे कि विश्व कप में नंबर 1 वनडे टीम के रूप किसे जाना जाएगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीमें इस प्रकार हैं :
भारत की ओर से शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर हैं। पहले दो मैचों के लिए के एल राहुल को कप्तानी सौंपी गयी है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिश, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट , स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।