ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरायाSocial Media

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया

फीबी लिचफील्ड 78 रन, एलिस पेरी 75 रन और तालिया मैक्ग्रा के नाबाद 68 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत महिला क्रिकेट एकदिवसीय मुकाबला।

  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया है।

  • फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी और तालिया मैक्ग्रा की जीत में अहम भूमिका।

मुम्बई। फीबी लिचफील्ड 78 रन, एलिस पेरी 75 रन और तालिया मैक्ग्रा के नाबाद 68 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया है। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओरव में उसने कप्तान अलिसा हीली शून्य का विकेट गंवा दिया। इसके बाद लिचफील्ड ने पेरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 148 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। लिचफील्ड ने 89 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाए। पेरी ने 72 गेंदों में 75 रन बनाए। बेथ मूनी 42 रन बनाकर आउट हुई। मैक्ग्रा 68 रन और एश्ली गार्डनर सात रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 46.3 ओवरों में चार विकेट पर 285 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इसी साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बना ली है। भारत की ओर से रेणुका सिंह,पूजा वस्त्रकर,स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इइससे पहले जेमिमाह रॉड्रिग्स 82 रनों और पूजा वस्त्रकर 62 रनों की अर्धशतकीय तूफानी पारी की बदौलत भारत ने गुरुवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की। हालांकि भारत की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ब्राउन ने शेफाली वर्मा एक रन पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद यास्तिका भाटिया ने ऋचा घोष के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की। ऋचा 20 गेंद में चार चौके की मदद से 21 रन बनाकर आठवें ओवर में आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गई। यास्तिका एक रन से अर्धशतक से चूक गईं। उसने 64 गेंद में 49 रन बनाये। दीप्ति शर्मा भी 21 रन, अमनजोत कौन ने 20 और स्नेह राणा ने एक रन का योगदान दिया।

जेमिमा रोड्रिग्स तूफानी पारी खेलते हुए 77 गेंद में 82 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाये। अंत में पूजा वस्त्राकर ने तूफानी अंदाज में तेजी से रन बनाए। वह 46 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रही। उसने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये। रेणुका सिंह पांच पर नाबाद रही। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेअ पर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ली गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो विकेट लिये। वहीं डार्सी ब्राउन, मेगन शूट, ऐनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com