ओपनिंग मैच में शानदार शुरुआत करना चाहेंगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका

ग्रुप एक की दो मजबूत टीमों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ यहां कल से आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज होगा।
ओपनिंग मैच में शानदार शुरुआत करना चाहेंगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका
ओपनिंग मैच में शानदार शुरुआत करना चाहेंगे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीकाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

अबू धाबी। ग्रुप एक की दो मजबूत टीमों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ यहां कल से आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज होगा। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में दोनों टीमें शानदार शुरुआत करना चाहेंगी, जो उन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान लय प्रदान करेगी। दोनों टीमों की तैयारियों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने बीते दिनों अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जबकि भारत के खिलाफ उसे हार का सामना किया था।

दोनों टीमें के लिए सही संतुलन के साथ मैदान पर उतरना महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि दोनों ही टीमों को यूएई की पिचों पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल सबसे बड़ी समस्या अनुभवी ओपनर डेविड वार्नर का आउट ऑफ फॉर्म होना है, जिनका इस वर्ष आईपीएल सीजन भी अच्छा नहीं रहा है। वार्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में जहां शून्य, वहीं भारत के खिलाफ एक रन पर आउट हो गए थे, हालांकि अच्छी बात यह है कि ग्लेन मैक्सवेल अच्छे फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने 37 रन की अच्छी पारी खेली थी।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के लगभग सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों का फॉर्म में होना उसके लिए टूर्नामेंट में अंत तक जाने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। कप्तान तेम्बा बावुमा सहित एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन और रैसी वान डेर डुसेन अच्छा खेल रहे हैं। डुसेन ने दूसरे अभ्यास मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक शतक (101) जड़ कर अन्य सभी टीमों को उनकी क्षमता से परिचित कराया था, हालांकि यह पहली बार नहीं है। उन्होंने इससे पहले कई बार अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है।

बहरहाल टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमें आज तक यह खिताब नहीं जीत पाईं हैं। यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका ने आज तक कोई आईसीसी खिताब भी नहीं जीता है, जबकि पांच वनडे विश्व कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी खिताब सहित कुल सात आईसीसी खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम हैं। उल्लेखनीय है कि 2016 में खेले गए आखिरी टी-20 विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकाई टीम सुपर 10 चरण से आगे नहीं जा पाईं थी। ऑस्ट्रेलिया हालांकि टी-20 विश्व कप के 2010 संस्करण का रनर-अप रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com