राज एक्सप्रेस। टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रविवार को हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराते हुए इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है।
यह खिताब जीतकर उन्होंने आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम को जीता है। उन्होंने अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे डोमिनिक थीम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 जबरदस्त शिकस्त दी है। मौजूदा चैंपियन जोकोविच ने यह खिताब जीतकर उनकी ताकत दिखाई है, यह मुकाबला करीब 3 घंटे 59 मिनट तक चला, जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने जमकर खेल दिखाया, लेकिन आखिर में जीत चैंपियन जोकोविच की हुई।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने में सबसे ज्यादा बार रिकॉर्ड बनाने वाले जोकोविच का यह आठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016 और 2019 में खिताब अपने नाम किया था। वह लगातार तीन साल तक यह खिताब जीत चुके हैं और यह रिकॉर्ड ऐतिहासिक है। 32 वर्षीय जोकोविच ने अपने कैरियर का 17वां एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर इतिहास रचा है।
थीम को लगातार मिली हार
अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे डोमिनिक थीम का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था और इन तीनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वह इससे पहले 2018 और 2019 में भी फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें दोनों फाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल तक पहुंचना उनके लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि इस टूर्नामेंट में बड़े-बड़े दिग्गज हिस्सा लेते हैं। तीसरे फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना उनके लिए बड़ा ही दुःखद रहा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।