राज एक्सप्रेस। मौजूदा यूरो कप में खेल रहे फिनलैंड (Finland) के स्टार फुटबॉलर (Footballer) जानी कौको (Joni Kauko) इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) (आईएसएल) के अगले सीजन में एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) के लिए खेलते नजर आएंगे। क्लब ने शनिवार को जानी के साथ गुरुवार को अनुबंध किए जाने की जानकारी दी है।
एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) ने एक बयान में कहा, '' इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) में कई स्टार फुटबॉल (Football) खिलाड़ी खेले हैं, लेकिन यूरो कप (Euro Cup) में खेलने के तीन दिनों के भीतर किसी फुटबॉल (Football) खिलाड़ी के लिए किसी भारतीय क्लब के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करना असामान्य है।"
30 वर्षीय जानी कौको (Joni Kauko) एक फिनिश पेशेवर फुटबॉलर (Footballer) हैं जो मिडफील्डर के रूप में फिनलैंड (Finland) की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें इस साल के यूरो कप (Euro Cup) ग्रुप लीग के तीनों मैचों में फिनलैंड (Finland) की जर्सी में इसी पोजीशन पर खेलते हुए देखा गया है। वह पिछले तीन सत्रों से डेनिश क्लब एस्बर्ज में खेल रहे थे। क्लब फुटबॉल (Football) में जानी कौको (Joni Kauko) के कई गोल भी हैं।
उल्लेखनीय है कि एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) को कुछ ही दिनों में एएफसी कप खेलना है और जानी कौको (Joni Kauko) को शामिल करने के बाद एंटोनियो लोपेज हबास की टीम की मिडफील्ड की ताकत बढ़ जाएगी।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।