Asia Cup : भारतीय महिला फुटबॉल टीम की दो सदस्य कोरोना संक्रमित
मुंबई। एएफसी महिला एशिया कप 2022 के शुरू होने से एक दिन पहले बुधवार को भारतीय महिला फुटबॉल टीम की दो सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गईं हैं, जिन्हें आईसोलेशन में भेज दिया गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की। एआईएफएफ ने ट्वीट में लिखा, '' एएफसी महिला एशियाई कप 2022 के लिए चयनित भारतीय महिला सीनियर राष्ट्रीय टीम के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वर्तमान में निर्धारित चिकित्सा देखभाल सुविधा के तहत आईसोलेशन में हैं।"
एआईएफएफ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, '' एआईएफएफ अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और एएफसी द्वारा निर्धारित सभी आवश्यक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है।" एआईएफएफ के एक करीबी सूत्र ने कहा कि संक्रमित पाए गए दो सदस्यों में से एक ईरान के खिलाफ टीम के टूर्नामेंट के पहले मैच की शुरुआती एकादश में शामिल थी। उल्लेखनीय है कि मेजबान भारत को गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ईरान के खिलाफ मुकाबले से एएफसी महिला एशिया कप 2022 अभियान की शुरुआत करनी है।
समझा जाता है कि दो संक्रमित मामलों से टूर्नामेंट को कोई खतरा नहीं होगा, क्योंकि एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि अगर दो प्रतिस्पर्धी टीमों में से प्रत्येक में 13 खिलाड़ी उपलब्ध हैं तो मैच रद्द नहीं किए जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।