एशेज सीरीज आगे बढ़ेगी चाहे जो रूट यहां हों या नहीं : टिम पेन
कैनबेरा। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया में इस साल के अंत में एशेज सीरीज के लिए जो रूट सहित इंग्लैंड के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एशेज सीरीज शैड्यूल के अनुसार आगे बढ़ेगी चाहे जो रूट यहां हों या नहीं।
पेन ने यहां शुक्रवार को एक बयान में कहा, '' एशेज आगे बढ़ रहा है। पहला टेस्ट आठ दिसंबर को है, चाहे जो रूट यहां हों या नहीं। पहले हम क्वारंटीन नियमों के तहत रह रहे होंगे। फिर उनके पास एक विकल्प होगा कि यहां आना है या नहीं। कोई भी इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी को आने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है। यही इस दुनिया की खूबसूरती है जिसमें हम रहते हैं, आपके पास एक विकल्प है, अगर आप नहीं आना चाहते हैं तो न आएं।"
समझा जाता है कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और टीम के कुछ अन्य सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया में सख्त क्वारंटीन और यात्रा प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी अनिच्छा जताई है, हालांकि दोनों बोर्ड दौरे को लेकर बातचीत कर रहे हैं, जिसके निर्णयों के बारे में जल्द ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों को सूचित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में वर्तमान में अन्य देशों के यात्रियों के आने की सीमाएं तय की गई हैं, जबकि 14 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य है, भले ही यात्री ने कोरोना के दोनों डोज लगवा लिए हों। इसका मतलब यह है कि खिलाड़ियों के पारिवारिक सदस्यों को उनके साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, जो इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है, जो एशेज श्रृंखला से पहले आईपीएल बायो-बबल से सीधे आईसीसी टी-20 विश्व कप बायो-बबल में जाने की उम्मीद कर रहे हैं।
पेन ने इस बारे में कहा, '' हमने यह नहीं सुना है कि इंग्लैंड का एक भी खिलाड़ी बाहर आया हो और कहा हो कि वह नहीं आएगा। मुझे लगता है कि यह अफवाह फैलाई गई है। अगर आप आना चाहते हैं और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं और एशेज श्रृंखला में खेलना चाहते हैं, जैसा कि जो रूट ने कहा था कि उनके सभी खिलाड़ी एशेज में खेलना चाहते हैं और यही करने का सपना देखते हैं, तो आओ और इसे करो।"
कप्तान ने कहा, '' वे सभी आना चाहते हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। वे अपने आप को सर्वोत्तम संभव स्थितियां देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हम सब भी यहां हैं। हम उन्हें खराब स्थिति नहीं देना चाहते, क्योंकि हम एक ही नाव में रहने वाले हैं। इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।"
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी इस संबंध में हाल ही में ट्वीट किया था, '' खिलाड़ियों को अब बायो-बबल में रखा जाता है, इसलिए वे यात्रा नहीं करेंगे, जब तक सख्त क्वारंटीन नियमों को खत्म नहीं किया जाता। मेरा परिवार बिना किसी प्रतिबंध के यात्रा कर सकता है। "ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन ने पीटरसन के इन सुझावों की परवाह न करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों की ओर से नहीं बोल रहे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।