तीरंदाज दीपिका और अतनु कि शादी, महामारी के नियमों का होगा पालन
तीरंदाज दीपिका और अतनु कि शादी, महामारी के नियमों का होगा पालनSocial Media

तीरंदाज दीपिका और अतनु की शादी, महामारी के नियमों का होगा पालन

भारत के बेहतरीन तीरंदाजों में शुमार दीपिका कुमारी और अतनु दास 30 जून को शादी के बंधन में बंध रहे हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारत के बेहतरीन तीरंदाजों में शुमार दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और अतनु दास (Atanu Das) 30 जून को शादी के बंधन में बंध रहे हैं। वैश्विक महामारी के चलते शादी के दौरान सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा। शादी के दौरान मस्क, सैनिटाइजर और सख्त सामाजिक सुरक्षा के उपाय पालन में लाए जाएंगे। दोनों की शादी के कार्ड पर भी वैश्विक महामारी से जुड़े सरकार के निर्देशों का पालन करने की गुजारिश की गई है। दीपिका कुमारी और अतनु दास की सगाई साल 2018 में हो गई थी, लेकिन महामारी के चलते, अब छोटे रूप में इस शादी को संपन्न करवाया जा रहा है।

दीपिका कुमारी ने बताया होगा सभी निर्देशों का पालन

शादी को लेकर दीपिका कुमारी ने समाचार पत्र पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि, मेहमानों के आने पर मास्क, सैनिटाइजर दिए जाएंगे हमने विस्तृत व्यवस्था की है, एक बड़ा हॉल बुक कराया गया है, ताकि सामाजिक दूरी बनाई जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी चीज को छूने से बचेंगे, हम खुद को और दूसरे लोगों को सुरक्षित रखना चाहते हैं, सिर्फ 60 लोगों को बुलाया गया है और मेहमानों को रिसेप्शन में शामिल होने के लिए शाम को दो अलग-अलग समय दिए गए हैं, इस दौरान परिवार के सदस्य घर पर ही रहेंगे।

अलग-अलग समय पर आएंगे मेहमान

दीपिका कुमारी ने आगे बताया कि हमने मेहमानों के लिए दो अलग-अलग समय तय किए हैं। पहले 50 लोग शाम को शामिल होंगे, जिसके बाद 50 लोग अलग समय पर शामिल होंगे, मेहमानों के वहां रहने तक परिवार के लोग घर पर ही रहेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस शादी में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है।

आपको बता दें कि साल 2019 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक के आधार पर भारत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए पुरुषों का टीम कोटा हासिल किया है। वैश्विक महामारी के कारण ओलंपिक रद्द किया जा चुका है। अतनु दास सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं और अब लगातार दूसरे ओलंपिक के लिए टोक्यो जाने के लिए तैयार हैं। साथ ही दीपिका कुमारी की नजरें अब तीसरा ओलंपिक खिताब पर टिकी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com