एलपीएल की एक और फ्रेंचाइजी का स्वामित्व समाप्त

श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की एक और फ्रेंचाइजी का स्वामित्व खत्म कर दिया है।
एलपीएल की एक और फ्रेंचाइजी का स्वामित्व समाप्त
एलपीएल की एक और फ्रेंचाइजी का स्वामित्व समाप्तSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) (एलपीएल) की एक और फ्रेंचाइजी का स्वामित्व खत्म कर दिया है। टीम के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन समझा जाता है कि यह जाफना फ्रेंचाइजी है, जिसका स्वामित्व ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेेन और अमेरिका सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों से भारतीय और श्रीलंकाई मूल के निवेशकों के एक समूह के पास है। श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) इस कार्रवाई को लेकर जल्द ही एक औपचारिक घोषणा कर सकता है।

पिछले महीने के अंत में कोलंबो किंग्स और दांबुला वाइकिंग के बाद श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) और लीग अधिकार धारक दुबई के इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप एफजेडई (आईपीजी) द्वारा संयुक्त रूप से लीग से बाहर की जाने वाली जाफना फ्रेंचाइजी तीसरी टीम बन गई है। तीन टीमों के बाहर होने का कारण नियमों के पालन न करने को बताया जा रहा है। यह भी समझा जाता है कि आयोजक नई टीमों के साथ तैयार हैं जिनके केवाईसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (ICC) के पास हैं। लगभग आठ नई टीमों ने लीग का हिस्सा बनने के लिए रुचि दिखाई है और आईसीसी की मंजूरी मिलने के बाद सही टीमों को शामिल किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि एलपीएल का दूसरा संस्करण 30 जुलाई से 22 अगस्त तक हंबनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होना है, जिसमें पांच टीमों गाले ग्लेडियेटर्स, जाफना स्टैलियंस, कैंडी टस्कर्स, कोलंबो किंग्स और दांबुला वाइकिंग प्रतिस्पर्धा करेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com