अंकित और कुलदीप ने केरल को 243 समेटा
अंकित और कुलदीप ने केरल को 243 समेटाSocial Media

अंकित और कुलदीप ने केरल को 243 समेटा

अंकित राजपूत पांच विकेट और कुलदीप यादव के तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को केरल को 243 रन पर ढ़ेर कर दिया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • रणजी ट्राफी।

  • उत्तर प्रदेश और केरल के बीच मुकाबला।

  • अंकित राजपूत पांच विकेट और कुलदीप यादव तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी।

अलाप्पुझा। अंकित राजपूत 64 रन पर पांच विकेट और कुलदीप यादव के तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को मेजबान केरल को 243 रन पर ढ़ेर कर दिया है। केरल के पहली पारी में 59 पीछे रहने के बाद उप्र ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 147 रन बना लिये और उसकी बढ़त 206 रनों की हो गई है।

कल के छह विकेट पर 220 के बाद रेयस गोपाल 36 रन और जलज सक्सेना छह रन से आगे पारी को बढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन राजपूत ने गोपाल को कल के 36 रन के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया। टीम में स्कोर में एक रन का इजाफा करने के बाद सक्सेना भी राजपूत का शिकार बने। इसके बाद राजपूत ने बेसिल थंपी दो रन को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। व्यशक चंद्रण पांच रन पर राजपूत ने बोल्ड आउट कर केरल की पारी को 243 रनों पर समेट दिया।

आज इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की ओर से आर्यन जुयाल ने नाबाद 66 रन बना लिये है और प्रियम गर्ग भी 27 रन बनाकर क्रीज पर है। उत्तर प्रदेश की ओर से दूसरी पारी में समर्थ सिंह 43 रन बनाकर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तरप्रदेश ने एक विकेट पर 147 रन बना लिये है और उसकी कुल बढ़त 206 रनों की हो गई है।

इससे पहले केरल में सनातन धर्म कॉलेज ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 302 रन बनाये थे। इसके बाद केरल अपनी पहली पारी में 243 रन पर सिमट गई। उत्तर प्रदेश के अंकित राजपूत और कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया। इसके अलावा ,यश दयाल और सौरभ कुमार ने एक-एक विकेट मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com