अनिल कुंबले का सुझाव, टेस्ट क्रिकेट में स्पिनरों से ही बनेगी बात

वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसे लेकर आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अनिल कुंबले ने सुझाव दिया है।
अनिल कुंबले का सुझाव, टेस्ट क्रिकेट में स्पिनरों से ही बनेगी बात
अनिल कुंबले का सुझाव, टेस्ट क्रिकेट में स्पिनरों से ही बनेगी बातSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के चलते क्रिकेट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसे लेकर आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अनिल कुंबले ने भी यह स्वीकार किया कि महामारी के चलते बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि टेस्ट क्रिकेट के बचाव के लिए स्पिनरों को ज्यादा मौका देना होगा, साथ ही क्रिकेट कि पिच ऐसी बनानी होगी जिससे गेंद और बल्ले का संतुलन बने रहे।

कुछ ही दिन पूर्व अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली टीम ने गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने की सिफारिश की थी। उन्होंने यह भी स्वीकारा था कि यह स्थाई नहीं है, परिस्थिति बदलने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा।

कई तेज गेंदबाज दे चुके हैं यह राय

लार पर प्रतिबंध लगने के बाद क्रिकेट जगत में इसे लेकर काफी चर्चा हुई पूर्व में खेल रहे खिलाड़ी हो या मौजूदा खिलाड़ी सभी इसको लेकर लार के विकल्प के बारे में चर्चा कर रहे हैं। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी लार पर प्रतिबंधित को लेकर किसी विकल्प की बात की थी, उनके अलावा इयान बिशप और शॉन पोलाक ने भी किसी अन्य पदार्थ के इस्तेमाल पर जोर दिया था।

पिच को तैयार करना अहम होगा

अनिल कुंबले ने कहां की महामारी के चलते टेस्ट क्रिकेट में स्पिनरों को वापस लाने का मौका होगा। भारत के बाहर विशेष रूप से दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजोंं को मदद करने वाली पिच होती है, लेकिन अब स्पिनरों को मदद करने वाली पिच भी तैयार होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि आप पिच पर घास छोड़ सकते हैं या फिर इससे मोटा रख सकते हैं और दो स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं, टेस्ट क्रिकेट में स्पिनरों की वापसी की जानी चाहिए। कुंबले का मानना है कि वनडे और T20 में इसकी चिंता नहीं है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में ही लार का उपयोग ज्यादा किया जाता है, सीमित ओवरों के प्रारूप में गेंद को चमकाने के लिए पसीने से भी काम चलाया जा सकता है।

कुंबले ने स्पिन गेंदबाजों को लेकर रखी यह बात

अनिल कुंबले ने इस बातचीत के दौरान टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखने के लिए स्पिनरों को खिलाने की वकालत की है, उन्होंने कहा कि भले ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दो स्पिनरों के साथ खेलना पसंद ना करें, लेकिन अब ऐसा करना होगा, जब आप दो स्पिनरों को रखेंगे, तो आप भी भारतीय महाद्वीप की तरह ही पिच भी तैयार करेंगे, जिसके कारण गेंद और बल्ले में संतुलन रखा जा सकता है।

खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी, चुनौती होगी

वैश्विक महामारी के बाद जब खिलाड़ी मैदान पर लौटेंगे तो प्रबंधन के लिए यह बड़ी चुनौती होगी। अनिल कुंबले का मानना है कि खिलाड़ी जब वापसी करेंगे तो यह मानकर चलना होगा कि वह चोटिल होकर वापस लौटे हैं। इसलिए खिलाड़ियों पर अलग-अलग कार्यक्रम बनाकर तैयारी करनी होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com