एलीसा हीली बनीं वॉरियर्स की कप्तान
एलीसा हीली बनीं वॉरियर्स की कप्तानSocial Media

एलीसा हीली बनीं वॉरियर्स की कप्तान

डब्ल्यूपीएल में कैप्री ग्लोबल्स की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स ने चार मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलीसा हीली को अपना कप्तान चुना है।
Published on

लखनऊ। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में कैप्री ग्लोबल्स की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स ने चार मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलीसा हीली को अपना कप्तान चुना है। कैप्री ग्लोबल्स के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा, "एलीसा खेल की एक दिग्गज हैं और उनके पास सबसे ऊंचे स्तर पर प्रदर्शन करने का अनुभव है। उनकी जीतने की एक आदत है, जो हमें अपनी टीम में चाहिये। हमें उम्मीद है कि यूपी वॉरियर्स हीली की कप्तानी में महत्वपूर्ण सफलतायें हासिल कर सकेगी और यूपी में महिला क्रिकेटरों के लिये खुशी और प्रेरणा का स्रोत बन सकेगी।

गौरतलब है कि हीली लखनऊ की फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे गये छह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी सलामी बल्लेबाज को उत्तर प्रदेश से आने वाली दीप्ति शर्मा के ऊपर तरजीह देते हुए कप्तान बनाया गया है। हीली ने नये टूर्नामेंट में नयी जिम्मेदारी मिलने पर कहा, "डब्ल्यूपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यूपी वॉरियर्स की स्क्वाड शानदार है। अब बस टूर्नामेंट शुरू होने के बाद धमाकेदार प्रदर्शन करने का इंतजार है।

एलीसा हीली ने कहा, "हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। हम अपने प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करने के लिये उत्सुक हैं। हम यहां जीतने और अपने विस्फोटक ब्रांड का क्रिकेट खेलने आये हैं।" गौरतलब है कि हीली अपने सुसज्जित करियर में पांच टी20 विश्व कप जीत चुकी हैं। साथ ही उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड में एकदिवसीय विश्व कप भी जीता था। वह अब तक अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 128 के स्ट्राइक रेट से 2446 रन बना चुकी हैं, जिसमें 14 अर्द्धशतक शामिल हैं। हीली ने हाल ही में पूर्णकालिक कप्तान मेग लैनिंग की अनुपस्थिति में हुए ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर टी20 टीम की कमान संभाली थी। ऑस्ट्रेलिया ने उनकी अगुवाई में वह सीरीजी 4-1 से जीती थी। वह ऑस्ट्रेलिया की विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में सिडनी सिक्सर्स की कप्तानी भी कर चुकी हैं।

यूपी वॉरियर्स अपने डब्ल्यूपीएल अभियान की शुरुआत पांच मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट के पहले संस्करण में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं और प्रत्येक टीम दूसरी टीमों से दो-दो मैच खेलेगी। लीग स्टेज के समापन के बाद शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में जगह बनाने के लिये एलिमिनेटर एलिमिनेटर में भिडेंगी।

यूपी वॉरियर्स स्क्वाड :

एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्रा, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com