प्रो कबड्डी नीलामी में पवन पर होंगी सबकी नजरें : अनूप कुमार
प्रो कबड्डी नीलामी में पवन पर होंगी सबकी नजरें : अनूप कुमारSocial Media

प्रो कबड्डी नीलामी में पवन पर होंगी सबकी नजरें : अनूप कुमार

कबड्डी के बहुप्रतीक्षित आयोजन वीवी प्रो कबड्डी लीग के सीजन नौ की बढ़ती सरगर्मियों के बीच सभी की नजर पवन कुमार सेहरावत पर होंगी, जो इस साल बेंगलुरू बुल्स से अलग होने के बाद नीलामी के लिये उपलब्ध होंगे।
Published on

नई दिल्ली। कबड्डी के बहुप्रतीक्षित आयोजन वीवी प्रो कबड्डी लीग के सीजन नौ की बढ़ती सरगर्मियों के बीच सभी की नजर पवन कुमार सेहरावत पर होगी, जो इस साल बेंगलुरू बुल्स से अलग होने के बाद नीलामी के लिये उपलब्ध होंगे। भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अनूप कुमार ने भी स्टार स्पोट्स के कार्यक्रम'टोटल कबड्डी' पर बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है।अनूप ने कहा, पवन सहरावत इस साल की नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ी होंगे क्योंकि उन्हें अपनी टीम में रखने से कई टीमों को फायदा होता है।

पिछले सीजन में पुनेरी पल्टन्स के कोच रहे अनूप का मानना है कि बेंगलुरू बुल्स अपने कप्तान की सेवाएं फिर से हासिल करने के लिए मजबूत प्रयास करेगा। उन्होंने कहा, ''भले ही बेंगलुरु बुल्स ने पवन को रिलीज कर दिया हो, लेकिन वे इस साल की नीलामी में उसे टीम में वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्हें अन्य टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि वे भी उसके लिए बोली लगाएंगे।" यह पूछे जाने पर कि पवन पिछले साल के अपने प्रदर्शन को कैसे बेहतर कर सकते हैं, भारतीय दिग्गज ने कहा, मुझे लगता है कि पवन जिस भी टीम के लिए खेलता है उसके पास एक कुशल कप्तान होना चाहिए जो उसका प्रभावी ढंग से उपयोग करने में सक्षम हो। पवन को कप्तान की भूमिका नहीं निभानी चाहिए, क्योंकि इससे उसे अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी और लीग में उसके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

अनूप ने यह अनुमान लगाने का भी प्रयास किया है कि कौनसी टीमें पवन को खरीदने का प्रयास करेंगी। उनका कहना है, ''मुझे लगता है कि एक टीम जिसने अब तक पीकेएल नहीं जीता है, वह पवन कुमार सेहरावत के लिए बोली लगाने की पूरी कोशिश करेगी। मुझे लगता है कि तेलुगु टाइटन्स, तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा जैसी टीमें उन्हें साइन करना चाहेंगी, क्योंकि वह ट्रॉफी जीतने का उनका सबसे अच्छा मौका हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com