इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने की संन्यास की घोषणा
हाइलाइट्स :
एलेक्स हेल्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।
एलेक्स हेल्स का इंग्लैंड को 2022 में टी-20 विश्व कप का विजेता बनाने में अहम योगदान।
टी-20 विश्वकप से पहले एलेक्स हेल्स का अचानक संन्यास लेना इंग्लैंड के लिये एक बड़ा झटका।
लंदन। इंग्लैंड को 2022 में टी-20 विश्व कप का विजेता बनाने में अहम योगदान देने वाले एलेक्स हेल्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। एलेक्स हेल्स ने एक दशक से अधिक लंबे करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। एलेक्स हेल्स ने सोशल मीडिया पर कहा, “ मैंने कुछ यादें और कुछ दोस्ती जीवन भर के लिए बना ली है और मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का सही समय है।”
एलेक्स हेल्स ने कहा, “ इंग्लैंड की शर्ट में अपने पूरे समय के दौरान मैंने कुछ उच्चतम चढ़ावों के साथ-साथ कुछ सबसे निचले चढ़ावों का भी अनुभव किया है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मुझे बहुत संतोष है कि इंग्लैंड के लिए मेरा आखिरी गेम विश्व कप फाइनल जीतना था।”
एलेक्स हेल्स ने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। टी-20 विश्वकप से पहले एलेक्स हेल्स का अचानक संन्यास लेना इंग्लैंड के लिये एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 156 मैच खेले और 5000 से अधिक रन बनाये हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।