बहुत सारी लड़कियां महिला आईपीएल का इंतजार कर रही हैं : अलाना किंग
मेलबोर्न। भारतीय घरेलू क्रिकेट में मौजूदा गहराई को देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग ने भी महिला आईपीएल के आयोजन का समर्थन किया है। पिछले महीने पुणे में खेले गए महिला टी20 चैलेंज में किंग विजेता सुपरनोवास टीम का हिस्सा थीं। फाइनल में वेलॉसिटी के विरुद्ध तीन विकेट लेकर उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। यह पहला मौका था जब किंग अपने माता-पिता लेरॉय और शैरन के देश (भारत) में क्रिकेट खेल रही थीं। 1988 में उनके माता-पिता ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गए थे और यह 2016 के बाद किंग का पहला भारत दौरा था।
मार्च 2023 में महिला आईपीएल की शुरुआत हो सकती है। समझा जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भविष्य में सीरीज का आयोजन करते समय इस बात को ध्यान में रख रहा है। किंग ने क्रिकइंफो से कहा, बहुत सारी लड़कियां आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। हमारे पास बिग बैश है और हंड्रेड भी है। महिला आईपीएल भारत की घरेलू खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा का परिचय देने का बढ़िया अवसर होगा।
उन्होंने आगे कहा, भारत के घरेलू क्रिकेट में मौजूदा गहराई को देखकर डर लगता है। (महिला आईपीएल से) भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट में बेहतरी होगी और हर कोई इसको लेकर उत्साहित हैं। अगले साल एक पूरे टूर्नामेंट के आयोजन की बात हो रही थी और मैं इसमें अवश्य हिस्सा लूंगी। भारत में इसकी शुरुआत करने के लिए भरपूर प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।
किंग ने बताया कि पुणे में खेले गए फाइनल में मौजूद 8,621 दर्शकों के सामने खेलने से पहले उन्होंने किसी क्रिकेट मैदान पर इतने शोर का अनुभव कभी नहीं किया था। सच कहूं तो वह एक अलग ही माहौल था। मैंने ऐसी भीड़ के सामने कभी नहीं खेला था। उनके शोर के बीच आपको अपने विचारों की भी आवाज सुनना मुश्किल हो गयी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।