एआईएफएफ ने ब्लास्टर्स की विरोध याचिका खारिज की
एआईएफएफ ने ब्लास्टर्स की विरोध याचिका खारिज कीSocial Media

एआईएफएफ ने ब्लास्टर्स की विरोध याचिका खारिज की

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के प्लेऑफ मुकाबले से संबंधित केरल ब्लास्टर्स एफसी की विरोध याचिका खारिज कर दी है।
Published on

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के प्लेऑफ मुकाबले से संबंधित केरल ब्लास्टर्स एफसी की विरोध याचिका खारिज कर दी है। गौरतलब है कि ब्लास्टर्स और बेंगलुरु एफसी के बीच तीन मार्च को खेले गये मुकाबले में सुनील छेत्री ने बेंगलुरु के लिये फ्री किक पर मैच का एकमात्र गोल किया था। ब्लास्टर्स के क्लब प्रबंधन का कहना था कि रेफरी ने बेंगलुरु के खिलाड़ी को सीटी बजाये बिना फ्री किक लेने दी, जबकि रेफरी ने इस गोल को वैध करार दिया था।

ब्लास्टर्स ने मांग की थी कि यह मुकाबला दोबारा होना चाहिये और रेफरी क्रिस्टल जॉन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये। वैभग गग्गर की अध्यक्षता वाली अनुशासनात्मक समिति ने हुई बैठक में सभी कानूनों और अधिकारियों की रिपोर्टों के आधार पर ब्लास्टर्स के विरोध को खारिज कर दिया। अनुशासनात्मक समिति ने कहा, विरोध कानून में बनाये रखने योग्य नहीं है। लीग के नियमों और संहिता का संयुक्त व्यापक और समग्र अध्ययन स्पष्ट रूप से बताता है कि रेफरी के फैसलों के खिलाफ कोई विरोध दर्ज नहीं किया जा सकता है क्योंकि उनके निर्णय अंतिम होते हैं।

समिति ने कहा, वर्तमान मामले के तथ्य दर्शाते हैं कि यह घटना संहिता के अनुच्छेद 70.5 में बनाये गये अपवाद के दायरे में भी नहीं आती है। इस प्रकार, वर्तमान विरोध पत्र/रिपोर्ट/याचिका खारिज की जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com