नई दिल्ली। भारत के क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट ‘सुपर कप’ का आयोजन आठ से 25 अप्रैल तक केरल में किया जायेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एआईएफएफ ने बताया कि 16 टीमों का यह टूर्नामेंट कोचिन, कोझिकोड और तिरुवनन्तपुरम में आयोजित होगा। सुपर कप चार साल के अंतराल के बाद वापसी कर रहा है। एफसी गोवा 2019 में चैंपियन के रूप में उभरा था, जबकि 2018 में आयोजित उद्घाटन संस्करण में बेंगलुरु एफसी ने फाइनल में ईस्ट बंगाल को मात दी थी।
इंडियन सुपर लीग की सभी 11 टीमों और 2022-23 आई-लीग की चैंपियन टीम को ग्रुप चरण में सीधे प्रवेश मिलेगा। आई-लीग की अन्य टीमें चार शेष स्थानों के लिये क्वालीफाइंग राउंड में मुकाबला करेंगी। यह क्वालीफायर तीन से छह अप्रैल तक खेले जायेंगे। इन 16 टीमों को चार समूहों में विभाजित किया जाएगा, जो एकल राउंड-रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी। हर ग्रुप की शीर्ष टीम सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। टूर्नामेंट का ग्रुप चरण 8-19 अप्रैल तक होगा, जबकि सेमीफाइनल 21-22 अप्रैल को होगा। खिताबी मुकाबला 25 अप्रैल को खेला जाएगा। सुपर कप का विजेता एएफसी कप 2023-24 में एक स्थान के लिए 2021-22 आई-लीग चैंपियन गोकुलम केरल के विजेता से खेलेगा। हालांकि, अगर गोकुलम केरल सुपर कप में चैंपियन के रूप में उभरता है, तो उसे महाद्वीपीय टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के लिए स्वत: योग्यता स्थान मिल जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।