अहमद शहजाद ने पीएसएल से लिया संन्यास, फ्रेंचाइजी पर लगाए आरोप
अहमद शहजाद ने पीएसएल से लिया संन्यास, फ्रेंचाइजी पर लगाए आरोपSocial Media

अहमद शहजाद ने पीएसएल से लिया संन्यास, फ्रेंचाइजी पर लगाए गंभीर आरोप

पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने सभी छह फ्रेंचाइजी पर ‘जानबूझकर प्रयास’ प्रतियोगिता से बाहर रखने का गंभीर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से संन्यास ले लिया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल)।

  • अहमद शहजाद ने छह फ्रेंचाइजी पर प्रतियोगिता से बाहर रखने का गंभीर आरोप लगाया है।

  • अहमद शहजाद ने पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास ले लिया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने सभी छह फ्रेंचाइजी पर ‘जानबूझकर प्रयास’ प्रतियोगिता से बाहर रखने का गंभीर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से संन्यास ले लिया है। शहजाद ने एक बयान जारी कर पीएसएल का हिस्सा नहीं बने रहने के कारणों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें विभिन्न फ्रेंचाइजी से ऑफर मिलने के संकेत दिए। शहजाद ने कहा कि पीएसएल से उनके संन्यास का मतलब यह नहीं है कि वह पूरी तरह से क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

शहजाद ने कहा, “मैंने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू क्रिकेट में लगातार कड़ी मेहनत की है और पीएसएल ड्राफ्ट से ठीक पहले राष्ट्रीय टी20 कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसा लगता है कि मुझे बाहर रखने का एक जानबूझकर प्रयास किया गया है, तब भी जब फ्रेंचाइजी ने अन्य अच्छा प्रदर्शन करने वालों को चुना है। मेरे मुकाबले कम संख्या, लेकिन जब सब कुछ पूर्व-योजनाबद्ध है, तो यह वास्तव में मायने नहीं रखता है। मुझे नहीं पता कि पीएसएल में शीर्ष घरेलू प्रदर्शन करने वालों को लाने की जिम्मेदारी किसकी है।”

पाकिस्तानी 32 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी बार पीएसएल में 2020 में क्वेटा ग्लैडियेटर्स का प्रतिनिधित्व किया। उस फ्रेंचाइजी के साथ उन्होंने 2019 में पीएसएल ट्रॉफी जीती। 2020 में उनका टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। उन्होंने सात पारियों में केवल 61 रन बनाए। शहजाद ने कुल मिलाकर 45 पीएसएल मैचों में 120.06 की स्ट्राइक रेट से 1077 रन बनाए हैं और वह टी20आई क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी भी थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com