किस भारतीय बल्लेबाज पर गिर सकती है गाज?
किस भारतीय बल्लेबाज पर गिर सकती है गाज?Akash Dewani- RE

ईशान किशन के तूफानी दोहरे शतक के बाद किस भारतीय बल्लेबाज पर गिर सकती है गाज?

ईशान किशन की 9 दिसंबर वाली पारी से क्या कुछ भारतीय खिलाड़ियों की टीम में जगह पर गाज गिर सकती हैं? कौन होगा वो खिलाड़ी जिसपर गाज गिर सकती है?
Published on

राज एक्सप्रेस। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 9 दिसंबर को हुए बांग्लादेश बनाम भारत के एकदिवसीय मैच में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे उससे पहले दुनिया में महज 6 बल्लेबाज़ ही कर पाए थे और वो था किसी एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक मारना। ईशान किशन चौथे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने किसी एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक मारा हो।

ईशान से पहले यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, तेज़ तर्रार ओपनर और मुल्तान का सुलतान कहें जाने वाले वीरेंद्र सहवाग और क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर थे। सबसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने ही किया था 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में। भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए है, जिसमे अकेले रोहित शर्मा ने 3 बार यह कारनामा किया है। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के फखर जमान ने भी एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक मारा है। लेकिन ईशान किशन की 9 दिसंबर वाली पारी से क्या कुछ भारतीय खिलाड़ियों की टीम में जगह पर गाज गिर सकती है? कौन होगा वो खिलाड़ी जिस पर गाज गिर सकती है?

जिन खिलाड़ियों की जगहों पर गाज गिर सकती है उनके नाम

सबसे पहला नाम हैं ओपनर शिखर धवन। ईशान ने ओपनिंग करते हुए दोहरा शतक मारा था। रोहित शर्मा को दूसरे एकदिवसीय मैच में उंगलियों में चोट लगने के बाद ईशान किशन को ओपनिंग करने का मौका दिया गया था। ऐसी खबरे में आ रहीं है की शिखर धवन की एकदिवसीय टीम में जगह को लेकर बीसीसीआई की सिलेक्शन पैनल निर्णय ले सकता है। शिखर धवन का वर्तमान फॉर्म भी खराब चल रहा हैं। शिखर ने 2022 में 18 मैचों के 509 रन मारे है जिसमे पिछले 6 मैचों में उनके सिर्फ 80 रन है।

शिखर धवन
शिखर धवनSocial Media

दूसरा नाम केएल राहुल- इस सूची में दूसरा नाम है केएल राहुल का जो की टीम के उप कप्तान भी है। ईशान किशन एक विकेटकीपर की भी भूमिका टीम में निभा सकते हैं। ऐसा नज़र आ रहा है की केएल राहुल की जगह टीम में उपकप्तान के होने की वजह से ही मिल रही है, क्योंकि केएल राहुल ने भी अपने पिछले 10 मैचों में सिर 251 रन ही मारे है। केएल राहुल को टीम में जगह देने के लिए विकेटकीपर की भूमिका दी जा रही हैं ईशान किशन एक यथोचित विकेटकीपर हैं।

केएल राहुल
केएल राहुलSocial Media

तीसरा नाम ऋषभ पंत- सूची में तीसरा और आख़री नाम है ऋषभ पंत का। ऋषभ पंत भी विकेटकीपर बल्लेबाज है, लेकिन ऋषभ का भी वर्तमान फॉर्म खासा खराब है। ऋषभ ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ शतक मारके भारत को इंग्लैंड में श्रृंखला जिता तो दी थी, लेकिन उसके बाद उनके भी आंकड़े निराशाजनक ही रहे है। अब यह देखने वाली बात होगी की ईशान की उस तूफानी पारी की आंधी से किस खिलाड़ी की टीम में जगह उड़ जाती है। बीसीसीआई की अंदरूनी रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर धवन पर ही गाज गिराई जा सकती है, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ सामने नहीं आया है।

ऋषभ पंत
ऋषभ पंतSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com