World Cup : अफगानिस्तान ने फिर उलटफेर कर पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया
हाइलाइट्स :
आईसीसी विश्वकप 2023।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया।
चेन्नई। अफगानिस्तान ने सोमवार को गुरबाज,जादरान और रहमत शाह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आईसीसी विश्वकप के 22वें मुकाबले में एक बार फिर बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को आठ विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान ने सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम में स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में 49 ओवर में 2 विकेट खोकर 286 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। विश्वकप में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है। इस हार के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा।
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान 283 लक्ष्य का पीछा करने उतरे और दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती दो ओवर में 18 रन बटोरे। अफगानिस्तान ने शुरुआती 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 63 रन बनाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। शाहीन अफरीदी ने 22वें ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई है। गुरबाज पुल मारने के चक्कर में उसामा मीर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 53 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की।
हसन अली ने 34वें ओवर में जादरान 87 रन को आउट कर पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई है। जादरान को हसन ने विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 113 गेंदों में 10 चौकों के जरिए 87 रन बनाये उन्होंने रहमत शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने रहमत शाह के साथ धैर्य के साथ खेलते हुए 49 ओवर में 286 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया। कप्तान शाहिदी ने अफगानिस्तान के लिये विजयी चौका लगाया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफ़रीदी और हसन अली को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले पाकिस्तान ने बाबर आजम (74) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद शादाब खान (40) और इफ्तिखार अहमद (40) के बीच छठे विकेट के लिये 73 रन की उपयोगी साझीदारी की बदौलत आईसीसी विश्व कप मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट पर 282 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। मौजूदा विश्व कप में अब तक खराब फार्म से जूझ रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का बल्ला आज चल निकला। एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक की पिच पर एक समय पाकिस्तान तीन विकेट 120 रन में गंवा कर संघर्ष की स्थिति में आ गया था। इनफार्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (8) के सस्ते में आउट होने के बाद सभी निगाहें बाबर पर टिकी थीं। इस मोड़ पर बाबर ने कप्तान के अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुये क्रीज पर अपने पांव जमाये और अफगान गेंदबाजों की ढीली गेंदों पर जम कर प्रहार किये मगर अभी टीम का स्कोर 163 रन पर पहुंचा था कि सउद शकील (25) के तौर पर पाक को चौथा झटका लगा।
इस बीच एक छोर पर नजरें जमा चुके बाबर ने नये बल्लेबाज शादाब के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 40 ओवर के खेल में स्कोरबोर्ड पर 200 रन अंकित करा लिये। बाबर के फार्म में लौटने से पाकिस्तान ने राहत की सांस ली। उन्होने आज अपनी अर्धशतकीय पारी में 92 गेंद खेल कर चार चौके और एक छक्का लगाया। बाबर की पारी से प्रेरित होकर शादाब ने बाद में इफ्तिखार के साथ आखिरी के दस ओवर में रन गति को तेज किया और दोनो बल्लेबाजों ने 45 गेंदों में 73 रन बटोर लिये। शादाब और इफ्तिखार पारी के आखिरी ओवर में नवीन उल हक का शिकार बने। इससे पहले पाकिस्तान की नायाब खोज अब्दुल्लाह शफीक (58) ने टीम की बेहतर शुरुआत देने के संकल्प को दोहराया हालांकि उनके जोड़ीदार इमाम उल हक (17) आज अपनी टीम के लिये कुछ खास योगदान नहीं दे सके।
अफगानिस्तान के लिये नूर अहमद ने 49 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये जबकि नवीन उल हक को दो और मोहम्मद नवी एवं अज़मतउल्लाह उमरजई को एक एक विकेट मिला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।