राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलियाई एडम जम्पा और केन रिचर्डसन आईपीएल से बाहर निकलने के बाद भारत छोड़ने में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्पा और रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर यहां दो हफ्ते तक एक होटल क्वारंटीन में रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा 15 मई तक भारत से सामान्य उड़ान सेवा रद्द करने के चलते दोनों खिलाड़ियों के भारत में ही फंसे रहने को लेकर एसीए काफी चिंतित था।
एसीए ने बुधवार को कहा था, '' हम आईपीएल खत्म होने के बाद भारत से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को वापस लाने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। " वहीं एसीए के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा था, '' एक बात जो मैं आपको बता सकता हूं वह यह है कि हमारे खिलाड़ी विशेष सहायता की तलाश में कोई उम्मीद लगा कर नहीं बैठे हैं। हमारे खिलाड़ियों से किसी मुफ्त यात्रा या अन्य कोई अपेक्षा नहीं है। वे जिस चीज की तलाश कर रहे हैं वह सही जानकारी है, ताकि वे उसी के अनुसार योजना बना सकें।"
उल्लेखनीय है कि जम्पा और रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया के जून के अंत में वेस्टइंडीज दौरे में शामिल हो सकते हैं, जहां टीम तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच जस्टिन लैंगर ने फॉक्स क्रिकेट के रोड टू द एशेज कार्यक्रम के दौरान कहा, '' हम लगभग रोज इसकी निगरानी कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है। अब जो स्थिति है उस हिसाब से खिलाड़ी वेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना होने से 26 दिन पहले वापस आएंगे, इसलिए हम इसे करीब से देख रहे हैं।"
बेंगलुरु ने रिचर्डसन की जगह कुगेल्जिन को अनुबंधित किया :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज स्कॉट कुगेल्जिन को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जगह अनुबंधित किया है। कुगेल्जिन मुंबई इंडियंस के रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में आईपीएल बायो बबल में पहले से ही मौजूद थे। कुगेल्जिन इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2019 में खेले थे। उन्हें लुंगी एनगिदी की जगह अनुबंधित किया गया था और उन्होंने कुछ मैच खेले थे। 29 वर्षीय कुगेल्जिन ने न्यूज़ीलैंड के लिए कुछ वनडे और 16 टी -20 मैच खेले हैं। बेंगलुरु को आईपीएल में अपना अगला मुकाबला अहमदाबाद में आज 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स से खेलना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।