बैडमिंटन उपकरण घोटाले में कथित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए : रितिन खन्ना

रायजादा हंसराज स्टेडियम में पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन की अलमारियों में कई सालों से बंद पड़े लाखों रुपए के खेल सामान का मामला पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास पहुंच गया है।
बैडमिंटन उपकरण घोटाले में कथित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए : रितिन खन्ना
बैडमिंटन उपकरण घोटाले में कथित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए : रितिन खन्नाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

जालंधर। रायजादा हंसराज स्टेडियम में पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन की अलमारियों में कई सालों से बंद पड़े लाखों रुपए के खेल सामान का मामला पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास पहुंच गया है। जालंधर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने सोमवार को खेल मंत्री को लिखे पत्र में साफ तौर पर बैडमिंटन उपकरण घोटाले में कथित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है। खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर को लिखे पत्र में रितिन खन्ना ने लिखा है कि प्राथमिक जांच के दौरान प्रथम इस घोटाले में अंगुली पूर्व पीबीए सचिव राजिंदर कलसी पर ही उठ रही है, क्योंकि राजिंदर कलसी करीब 35 साल तक सचिव के पद पर रहे हैं। उन्होने बताया कि अलमारियों से जो खेल सामान मिला है वो सारा राजिंदर कलसी के कार्यकाल का है। लाखों का खेल सामान जो खिलाड़ियों में बांटा जाना था, उसे कथित तौर पर खुले बाजार में बेच दिया गया।

पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने पत्र में साफ तौर पर लिखा कि पीबीए से खेल सामान न मिलने पर योनेक्स कंपनी के पास खिलाड़ियों ने नियमित रूप से शिकायतें दर्ज करवाईं। इन सब बातों को देखते हुए योनेक्स ने 2019 में पीबीए के साथ करार रद्द कर दिया, जिससे बैडमिंटन खिलाड़ियों को काफी नुकसान हुआ। पत्र में रितिन खन्ना ने एक और अहम पहलू की तरफ खेल मंत्री का ध्यान दिलाते हुए लिखा कि इन लाखों के उपकरण से कितना कथित धन राजिंदर कलसी और उनके साथियों ने कमाया उसे अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है और ये सीधा-सीधा एक वित्त घोटाले की ओर संकेत करता है, जिसने खिलाड़ियों और बैडमिंटन खेल को प्रभावित किया है। श्री खन्ना ने खेल मंत्री से आग्रह किया कि वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित करके पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए, ताकि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com