ऐरन फिंच ने एकदिवसीय क्रिकेट से लिया सन्यास
केर्न्स। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरन फिंच ने शनिवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को वह अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 एकदिवसीय मैच खेलने वाले फिंच लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपनी पिछली सात पारियों में केवल 26 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज फिंच ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 अभियान का हिस्सा नहीं होंगे, हालांकि वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी करेंगे।
फिंच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार सफर रहा है। मैं कुछ बेहतरीन एकदिवसीय टीमों का हिस्सा बनकर बेहद भाग्यशाली रहा हूं। मैं उन सभी लोगों को पाकर धन्य हूं जिनके साथ मैं खेला और जिन्होंने पर्दे के पीछे मेरा साथ दिया।” उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि एक नये कप्तान को अगले विश्व कप की तैयारी करने और जीतने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरी यात्रा में मुझे मदद और समर्थन दिया।” फिंच रविवार को केर्न्स के काजलिस स्टेडियम में अपना 146वां और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। फिंच 55वीं बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए एक उत्कृष्ट करियर को समाप्त करेंगे।
उन्होंने 2013 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में श्रीलंका के खिलाफ अपना एकदिवसीय पदार्पण करने के बाद 39.13 की औसत से 5041 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 30 अर्द्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 29 शतक के बाद डेविड वार्नर और मार्क वॉ दोनों 18-18 शतक बनाए इसके बाद फिंच को नाम आता है, जिन्होंने 17 शतक लगाए। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कमान 2018 में संभाली थी। वह 2019 विश्व कप में टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गये थे, जहां ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।