इस पिच पर अर्धशतक भी शतक के बराबर है : श्रेयस
बेंगलुरु। श्रेयस अय्यर का मानना है कि इस पिच पर आप अधिक रक्षात्मक होकर नहीं खेल सकते। उन्होंने कहा कि, ऐसी पिच और परिस्थितियों में अर्धशतक, शतक के बराबर है। उन्होंने कहा, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यह अर्धशतक, शतक के बराबर है। विकेट के असमतल उछाल के कारण जो खिलाड़ी डिफेंड भी कर रहे थे, उनका बाहरी किनारा लग रहा था।
आप इस विकेट पर लगातार डिफेंसिव या नकारात्मक होकर नहीं खेल सकते। आपको मैदान पर सकारात्मक सोच के साथ ही उतरना होगा। यह विकेट उतना अच्छा नहीं है और गेंदबाजों की मददगार है। अय्यर ने अपनी टीम के लिए दोनों ही पारियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
डे-नाइट टेस्ट में बना एक दिन में सर्वाधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड :
भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन 16 विकेट गिरे, जो कि किसी भी डे-नाइट टेस्ट के एक दिन में गिरने वाला सर्वाधिक विकेट है। इससे पहले चार बार एक दिन में 13 विकेट गिर चुके हैं। दो बार ऐसा भारत में ही हो चुका है- बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में और इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में। 2006 के बाद भारत में ऐसा पहली बार हुआ है कि टेस्ट मैच के पहले दिन ही 16 विकेट गिरे हों। 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन 18 विकेट गिरे थे, जो कि भारत में पहले दिन सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है। 2019 में इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच हुए लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन ही 20 विकेट गिरे थे, जो कि पिछले आठ साल का रिकॉर्ड है। तब दोनों टीमों की पहली पारी पहले दिन ही सिमट गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।