महानतम क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन का 71 साल पुराना कलर वीडियो वायरल
राज एक्सप्रेस। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक डॉन ब्रैडमैन का वीडियो आज ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसका कारण है कि यह वीडियो 71 साल पुराना है, यह वीडियो नेशनल फिल्म एंड साउंड आर्किव ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट किया है। एनएफएसए (NFSA) द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी इस फुटेज में डॉन ब्रैडमैन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 1949 के प्रदर्शनी मैच में खेलते दिख रहे हैं।
ट्विटर पर जारी इस वीडियो में 16 एमएम की विडीयो को जॉर्ज होब्स द्वारा शूट किया गया था। ऐसा मानना है कि जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एसीबी सूचना विभाग के लिए कैमरापर्सन का काम भी किया था और बाद में एबीसी टीवी पर कार्यरत रहे। 66 सेकंड के शानदार वीडियो में कोई आवाज तो नहीं आती, लेकिन एससीजी (SCG) पर 41000 दर्शक और डॉन ब्रेडमैन खेलते नजर आते हैं।
इतना शानदार रहा है कैरियर की सरी दुनिया मानती है सर डॉन ब्रैडमैन का लोहा
क्रिकेट कैरियर की बात करें तो सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने शानदार 99.94 की औसत से 6696 रन बनाए हैं। उनके करियर में उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। उनका एक रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने 11 जुलाई 1930 को इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक ही दिन में 309 रन बना दिए थे। सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास करियर में भी बेजोड़ रहा है, उन्होंने 234 मैच खेलते हुए 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।