पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से ही आग उगलता है विराट का बल्ला, ये 5 पारियां हैं इसका उदहारण
राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्वकप में रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई है। 31 रनों के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मैच को लगभग हार चुकी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के जबड़े से जीत निकालकर भारत की झोली में डाल दी। मैच के बाद विराट कोहली ने इस पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है। वैसे अगर रिकॉर्ड देखे तो पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला हमेशा से ही आग उगलता है। तो चलिए जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई विराट कोहली की 5 यादगार पारियों के बारे में।
एशिया कप 2012 :
साल 2012 के एशिया कप में हुए एक मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 329 रन बनाए थे। इसके जवाब में विराट कोहली ने 148 गेंदों पर 183 रनों की शानदार पारी खेली। विराट की इस पारी की बदौलत भारत ने आसानी से मैच जीत लिया।
टी20 वर्ल्ड कप 2012 :
साल 2012 में ही हुए टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए थे। इसके जवाब में विराट कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेलकर भारत को आसानी से जीत दिला दी थी।
वनडे वर्ल्ड कप 2015 :
साल 2015 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने थी। इस मैच में विराट कोहली ने 107 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम 300 रनों के स्कोर पर पहुंच सकी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 224 रन ही बना पाई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 :
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में हुए एक मैच में विराट कोहली ने 68 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली थी। वर्षा से बाधित इस मैच में भारत ने 48 ओवर में 319 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 164 रनों पर सिमट गई थी और भारत मैच जीत गया था।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 :
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे इस विश्वकप में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम एक समय तक 31 रनों के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में विराट कोहली ने एक बार फिर से संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।