विश्व चैंपियनशिप के लिए बाकू रवाना हुए 34 निशानेबाज़
विश्व चैंपियनशिप के लिए बाकू रवाना हुए 34 निशानेबाज़Social Media

विश्व चैंपियनशिप के लिए बाकू रवाना हुए 34 निशानेबाज

अजरबैजान के बाकू में होने वाली आईएसएसएफ निशानेबाज़ी विश्व चैंपियनशिप के लिये 34-सदस्यीय भारतीय टीम रवाना हो चुकी है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आईएसएसएफ निशानेबाज़ी विश्व चैंपियनशिप।

  • आईएसएसएफ निशानेबाज़ी विश्व चैंपियनशिप के लिये 34-सदस्यीय भारतीय टीम रवाना हो चुकी है।

  • अजरबैजान के बाकू में होगी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप।

नई दिल्ली। अज़रबैजान के बाकू में होने वाली आईएसएसएफ निशानेबाज़ी विश्व चैंपियनशिप के लिये 34-सदस्यीय भारतीय टीम रवाना हो चुकी है। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वह आगामी टूर्नामेंट के लिये 17 महिला और 17 पुरुष निशानेबाजों की भागीदारी का खर्च वहन कर रहा है। चैंपियनशिप में भागीदारी के लिये वित्तीय सहायता में 57 सदस्यीय शूटिंग टीम की फंडिंग की जा रही है जिसमें 34 निशानेबाजों के अलावा 15 कोच और सपोर्ट स्टाफ के आठ सदस्य शामिल हैं।

मंत्रालय ने बताया कि टीम की आवास लागत, हवाई किराया, वीजा लागत और जेब से भत्ता (ओपीए) सहित अन्य खर्चों को खेल मंत्रालय की वार्षिक कैलेंडर प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा (एसीटीसी) योजना के तहत वहन किया जायेगा। इस आयोजन में भाग लेने वाले 34 निशानेबाजों में से 24 टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) एथलीट हैं जबकि सात खेलो इंडिया एथलीट हैं। यह आयोजन 14 अगस्त को शुरू होगा और एक सितंबर को खत्म होगा। यह प्रतिष्ठित आयोजन भारत के लिये पेरिस ओलंपिक वर्ष से पहले महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें 15 प्रतियोगिताओं में कुल 48 ओलंपिक क्वालीफिकेशन स्थान मौजूद हैं। भारत ने निशानेबाज़ी विश्व चैंपियनशिप के 2022 संस्करण में 12 स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदक सहित 34 पदक जीते थे और वह समग्र पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com