पाकिस्तान के 3 और दक्षिण अफ्रीका के 7 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
पाकिस्तान के 3 और दक्षिण अफ्रीका के 7 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
पाकिस्तान के 3 और दक्षिण अफ्रीका के 7 खिलाड़ी कोरोना संक्रमितKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा थे। इसी हफ्ते टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैदर अली, हरीश रऊफ और शादाब खान में कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण प्राप्त नहीं हुए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 28 जून को इंग्लैंड रवाना होना है। इंग्लैंड में पाकिस्तान को तीन टी-20 और तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड पहुंचने पर टीम 14 दिन के एकांतवास में रहेगी, जिसके बाद दौरे की शुरुआत की जाएगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि हैदर अली, हरीश रऊफ और शादाब खान कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इन सभी खिलाड़ियों को किसी प्रकार के लक्ष्मण नहीं थे।

खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड सीरीज के लिए 28 खिलाड़ियों और 14 सहयोगी स्टाफ को इंग्लैंड भेजेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका के 7 खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

वैश्विक महामारी का असर हर देश में नजर आ रहा है, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। क्रिकेट संगठन ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने देश में 100 से अधिक कर्मचारियों का सामूहिक टेस्ट करवाया था।

इस परीक्षण में 7 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। स्पोर्ट्स 24 से बातचीत के दौरान सीएसए के कार्यकारी सीईओ जैक्स फॉल ने बताया कि हम जांच करवाने वाले थे, 100 से अधिक टेस्ट किए जाने के बाद सात टेस्ट पॉजिटिव है।

खिलाड़ियों का नाम उजागर नहीं किए गए

जांच में जो भी लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनका नाम फ़िलहाल उजागर नहीं किया गया है। इसे लेकर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ जैक्स फॉल ने बताया कि हमारे चिकित्सा नैतिक प्रोटोकाल हमें उन लोगों के बारे में जानकारी देने की अनुमति प्रदान नहीं करते।

बता दें कि वैश्विक महामारी ने खेल जगत में भी अपने पांव पसार लिया है, इससे पहले भी क्रिकेट की दुनिया से कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com