2028 ओलंपिक की तारीखें हुई घोषित
2028 ओलंपिक की तारीखें हुई घोषितSocial Media

2028 ओलंपिक की तारीखें हुई घोषित

लॉस एंजिलस 2028 (एलए2028) ओलंपिक और पैरालंपिक आयोजकों ने खेलों की आधिकारिक तिथि की घोषणा कर दी है।
Published on

लॉस एंजिलस। लॉस एंजिलस 2028 (एलए2028) ओलंपिक और पैरालंपिक आयोजकों ने खेलों की आधिकारिक तिथि की घोषणा कर दी है। आयोजकों ने सोमवार को बताया कि एलए28 ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह 14 जुलाई को होना निर्धारित है, जिसमें खेल 30 जुलाई तक चलेंगे। पैरालंपिक खेल 15 अगस्त, 2028 को शुरू होकर 27 अगस्त को समाप्त होंगे।

पांच बार के ओलंपिक पदक विजेता और एलए28 के मुख्य एथलीट अधिकारी जेनेट इवांस ने कहा, ''एलए28 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की आधिकारिक उलटी गिनती शुरू हो गयी है। एलए28 खेल सबसे अलग होंगे जो एथलीटों और प्रशंसकों को समान रूप से दक्षिणी कैलिफोर्निया के असाधारण स्टेडियमों और विश्व स्तरीय संस्कृति का अनुभव प्रदान करेंगे।"

लॉस एंजिलस तीसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहा है। वह इससे पहले 1984 और 1932 में भी ऐसा कर चुका है, जबकि पैरालंपिक खेल पहली बार लॉस एंजिलस मेें आयोजित होंगे। एलए28 की तारीखों की घोषणा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाच और आईओसी सदस्य और एलए28 समन्वय आयोग के अध्यक्ष निकोल होवटर्स के लॉस एंजिलस दौरे के बीच हुई। बाच ने कहा, ''मैं एलए28 टीम की प्रगति और रचनात्मकता से बेहद खुश हूं। एलए28 परियोजना ने ओलंपिक एजेंडा 2020 सुधारों के सार को उनके हर काम में शामिल किया है।"

उन्होंने कहा, ''हमें लॉस एंजिलस में युवा खेलों के समर्थन में एलए28 के 16 करोड़ अमेरीकी डॉलर के निवेश पर बहुत गर्व है। लॉस एंजिलस ओलंपिक 2028 उद्घाटन समारोह से छह साल पहले ही, यह एक महत्वपूर्ण खेल विरासत है, जो एक लाख से अधिक बच्चों के जीवन में बदलाव ला रहा है।" लॉस एंजिलस ओलंपिक 2028 में 40 से ज्यादा खेलों के 800 से ज्यादा आयोजन होंगे। ओलंपिक और पैरालंपिक में कुल मिलाकर 15000 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com