शाकिब पर लगा 2 साल का बैन, BCB को ICC जांच की जानकारी नहीं
राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने 2 साल का क्रिकेट प्रतिबंध लगा दिया है। वे क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में 2 साल तक शामिल नहीं हो सकेंगे। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर भ्रष्टाचार संबंधित जानकारी को छुपाने का मामला सामने आया है, जिसके चलते उन पर आईसीसी ने 2 साल का बैन लगा दिया है।
बांग्लादेश के भारत दौरे पर आने से पहले इस तरह बांग्लादेशी कप्तान पर बैन लगना बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है।
शाकिब अल हसन ने आईसीसी की एंटी करप्शन इकाई का उल्लंघन करने के तीन आरोपों को स्वीकार कर लिया है और अब उनको 29 अक्टूबर 2021 तक क्रिकेट से दूर रहना होगा। अगर इस प्रतिबंध के दौरान शाकिब का आचरण सही रहा तो उनके प्रतिबंध की अवधि को कम भी किया जा सकता है।
मुझे बहुत दु:ख है कि जिस खेल से मैं इतना प्यार करता हूं उसे खेलने पर मेरे ऊपर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन आईसीसी को जानकारी नहीं देने के चलते मैं इस प्रतिबंध को मानता हूं। आईसीसी क्रिकेट में हो रहे भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की जानकारी को पाने के लिए खिलाड़ियों पर काफी निर्भर है और मैंने इस संस्था के प्रति सही कदम नहीं उठाया।
शाकिब अल हसन
क्या था मामला
दरसअल शाकिब अल हसन से कुछ साल पहले किसी संदिग्ध सट्टेबाज दीपक अग्रवाल ने बात की थी। यह मामला बांग्लादेश श्रीलंका और जिम्बावे के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान हुआ था लेकिन उन्होंने इस बात की जानकारी आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को नहीं दी इसके चलते उनके ऊपर यह आरोप लगे हैं।
बीसीबी को आईसीसी जांच की जानकारी नहीं थी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन ने बताया कि शाकिब अल हसन पर लगे आरोपों को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं थी, उन्हें इस बारे में कुछ दिन पूर्व ही शाकिब अल हसन ने जानकारी दी थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुझे और बीसीबी के किसी भी अधिकारी को इस तरह के आरोपों की जानकारी नहीं थी।
आईसीसी की एसीयू संस्था ने शाकिब अल हसन से बात की थी लेकिन शाकिब अल हसन ने हड़ताल की बैठक के बाद मुझे यह जानकारी दी।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने दिया शाकिब का साथ
शाकिब अल हसन के बैन के बाद ये बात सामने आ रही है कि वहां की PM शेक हसीना ने उनका समर्थन किया है और कहा है कि ICC के लिए गए निर्णय का कुछ हल नहीं निकाला जा सकता लेकिन वे और BCB उनके साथ हैं।
प्रतिबंध के बाद बांग्लादेशी टीम पड़ी कमजोर
बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध लगने के बाद बांग्लादेश की टीम काफी कमजोर महसूस कर रही होगी क्योंकि, बांग्लादेश की टीम ज्यादातर शाकिब अल हसन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर निर्भर करती थी। अब उन्हें कई मुद्दों पर उनकी कमी महसूस होगी। भारत हर प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है, बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगने के बाद उन्हें उनकी कमी खलना लाजमी है। भारत से जीत पाने के लिए बांग्लादेश को मशक्कत करनी होगी।
शाकिब अल हसन के प्रतिबंध के बाद बने नए कप्तान
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान पर प्रतिबंध लगने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कमान टीम के अन्य खिलाड़ियों को सौंपी गई है जहां T20 टीम के कप्तान महमूदुल्लाह रियाद को बनाया गया है वहीं टेस्ट टीम का कप्तान मोमिनुल हक को बनाया गया है।
भारत दौरे के लिए बांग्लादेशी टीम इस प्रकार है:
टेस्ट टीम: शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, मोसाद्दिक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन।
T20 टीम: सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, तैजुल इस्लाम।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।