हाइलाइट्स –
पूर्व कप्तान छोड़ना चाहता है देश
14 साथी क्रिकेटर्स का मिला साथ
SLC को 15 खिलाड़ियों का झटका!
कुछ राष्ट्रीय टीम में भी रहे हैं शामिल
राज एक्सप्रेस। श्रीलंका के राष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से जुड़े उदास, व्यथित और निराश क्रिकेटरों की एक बड़ी संख्या पेशेवर क्रिकेट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए-USA) में प्रवास की योजना बना रही है।
श्रीलंका (Sri Lanka) के कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना छोड़कर अमेरिका जाने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। श्रीलंका के अखबार की इस खबर ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) में हलचल मचा दी है। टीम में उचित मौके न मिलने और वेतन कटौती खिलाड़ियों के पलायन की वजह बताई गई है।
द मॉर्निंग का दावा -
श्रीलंका के समाचार माध्यम द मॉर्निंग (The Morning) की न्यूज़ ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान आकृष्ट किया है। खबर के मुताबिक साल 2015 से अब तक नौ टेस्ट मैचों में श्रीलंका के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज समेत कई प्रमुख क्रिकेटर श्रीलंका छोड़ सकते हैं।
...तो भविष्य अंधकारमय -
इनमें दुशमंथा चमीरा कथित तौर पर उन प्रमुख स्थानीय खिलाड़ियों में से एक हैं जो जल्द ही यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए-USA) में बसने की तैयारी में हैं। अगर खिलाड़ियों ने विदेश में बसने के अपने इस निर्णय पर अमल किया तो फिर सुनहरे इतिहास वाले श्रीलंका में क्रिकेट का भविष्य अंधकारमय हो सकता है।
15 खिलाड़ियों का हवाला -
द मॉर्निंग ने अंदरूनी सूत्रों के हवाले से जारी खबर में लिखा है कि "बहुत सारे खिलाड़ी जल्द ही अमेरिका जाएंगे। इनमें उभरते और राष्ट्रीय स्तर की दो श्रेणियों के खिलाड़ी शामिल होंगे। राष्ट्रीय खिलाड़ी शेहान जयसूर्या पहले ही जा चुके हैं। मार्च तक 15 और खिलाड़ी उनका अनुसरण कर विदेश जा सकते हैं।"
इनके नाम प्रमुख -
अमेरिका के लिए जल्द खेलने के मकसद से रिटायर और पलायन करने वाले खिलाड़ियों में प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इनमें कथित तौर पर उपुल थरंगा, दुशमंथा चमीरा, अमीला अपोंसो, मलिंडा पुष्पकुमारा, दिलशान मुनावीरा, लाहिरु मदुशंका, मनोज सरथचंद्र और निशान पीरिस जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं।
गौरतलब है कि एक समय सीमित ओवर क्रिकेट मैच के कप्तान रहे उपुल थरंगा ने श्रीलंका के लिए लगभग तीन सौ इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं। थरंगा ने 31 टेस्ट मैचों में 3 जबकि एक दिवसीय मैचों में 15 शतक जमाए हैं।
इसलिए लिया निर्णय -
पेशेवर क्रिकेट खेलने यूएसए जाने के लिए आवेदन करने वाले एसएलसी (SLC) के उभरते हुए खिलाड़ियों की श्रेणी के एक खिलाड़ी से चर्चा के आधार पर द मॉर्निंग स्पोर्ट्स ने लिखा है -
“क्रिकेट बोर्ड के पैसे कम करने और हमारे (दूसरे स्तर के दल) वार्षिक अनुबंधों का विस्तार नहीं करने के हालिया प्रस्ताव के बाद कई खिलाड़ी बाहर जाने की योजना बना रहे हैं। अमेरिका में उन्हें प्रति वर्ष न्यूनतम 50,000 डॉलर (लगभग 9.7 मिलियन रुपये) का भुगतान किया जाता है। संयुक्त राज्य अमेरिका अपने देश की एक उत्कृष्ट राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तैयार करने के लिए टेस्ट खेलने वाले कई देशों के खिलाड़ियों की भर्ती कर रहा है।”
मार्च महीना पलायन का -
नाम उजागर न करने और पहचान की गोपनीयता के आधार पर खिलाड़ी ने कहा कि "यहां श्रीलंका में हमारा कोई मजबूत भविष्य नहीं है। अगले महीने बहुत से खिलाड़ी यूएस का रुख करेंगे, मार्च का महीना पलायन वाला होगा।"
प्रतिभा की अनदेखी -
खिलाड़ी ने अफसोस जताते हुए कहा कि “राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा जारी अनदेखी एक और प्रमुख मुद्दा है। इससे पहले कई प्रमुख कोच और चयन समिति प्रमुखों के सामने स्पष्ट रूप से पक्षपात हुआ है।”
खिलाड़ी ने आगे कहा- “हमने अपनी स्कूल की शिक्षा को क्रिकेट के लिए समर्पित किया। हमें अब उपयुक्त नौकरी नहीं मिल रही है। निकट भविष्य में श्रीलंका के लिए कोई श्रृंखला नहीं है। यदि क्रिकेट बोर्ड हमें भुगतान नहीं कर रहा है, तो हम इस अवसर को क्यों चूक रहे हैं? हम कम से कम यूएसए के लिए खेलने की कोशिश कर सकते हैं।”
अधिक पढ़ने के लिए चमक रहे नीले शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –
क्यों देश छोड़ रहे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स?
कौन हैं पथिराना जिनसे ब्रेटली, अख़्तर, मलिंगा को मिली चुनौती?
जब इस अनोखे कैच के कारण चेक करना पड़ी क्रिकेट रूल बुक!
IPL 2021 AUCTION: कौन बिका सबसे महंगा, शाहरुख खान, अजहरुद्दीन को किसने खरीदा
VIVO IPL 2021 Auction: किस पर कितना दांव, अर्जुन क्यों इन, गोपू क्यों आउट?
डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।